रायपुर: नगर निगम के मुख्य पावर प्लांट में मशीन बदलने का काम चल रहा है. इसके कारण निगम में एक समय पानी दिया जा रहा है. वहीं अवंती विहार के लोगों के घर पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है. सप्लाई करने के लिए वायर बिछाया गया, जिसके लिए गड्ढा किया गया. इसी दौरान नगर निगम की पानी सप्लाई मेंन पाइप लाइन फूट गई. जिसके कारण हजारों लीटर पानी बह गया और लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया.
पानी नहीं आने के कारण वार्डवासी पानी की किल्लत से जूझ रहे थे. वहीं शहर में लगातार कंपनी ने केबल बिछाने का काम किया था. वार्ड वासियों ने बताया कि केबल बिछाने के लिए न तो वार्ड वासियों से परमिशन ली गई और न ही नगर निगम से परमिशन ली गई.
बिना परमिशन के ही खुदाई करने के कारण मेन पाइप लाइन फूट गई है, जिससे हजारों लीटर पानी की तो बर्बादी हुई साथ ही लोगों के घर पानी भी नहीं आया.