रायपुर: साफ पेयजल सर्वे में 21 राज्यों की राजधानी में सर्वे किया गया था. इसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का पांचवां स्थान आया है. इस पर महापौर प्रमोद दुबे ने जल्द ही पहले स्थान पर आने की बात कही है.
महापौर का कहना है कि हमारे यहां पानी की गुणवत्ता अच्छी रही है. हमारे फिल्टर प्लांट अच्छे हैं. शहर में पानी की शुद्धाता बनाए रखने के लिए हर प्रयास करेंगे और जल्द ही पहले स्थान पर होंगे. इसके लिए शहर की पाइप लाइन भी बदली गई हैं. कुछ जगहों में कार्य अभी बाकी है, जो जल्द ही पूरा होगा.
पढ़ें- रेडिएंट हादसे में ताक पर रखी सुरक्षा, आरोपियों को मिली जमानत
बता दें कि 21 राज्यों की राजधानी में यह सर्वे किया गया था. इस सर्वे में मुंबई नंबर वन पर रही. वहीं देश की राजधानी दिल्ली सबसे लास्ट यानी कि 21वें नंबर रही. रायपुर के अलग-अलग स्थानों से 10 सैंपल इकट्ठा किए गए थे. इसमें 5 नमूने 3 पैमानों में फेल हुए. वहीं पानी में क्लोरीन की मात्रा सही है पर पानी में मिट्टी की मिलने की शिकायत आई है.