रायपुर: 8 दिसंबर यानी मंगलवार की शाम को 10 नगर निगम की पानी टंकियों से जल आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. इसकी वजह से शहर के लगभग हजारों लोग प्रभावित होंगे.
नगर पालिक निगम के 80 एमएलडी के शुद्ध जलसंयंत्र के अंतर्गत पंप रूम के सामने 1200 एमएम डीआईए के पाइप लाइन का मरम्मत होगा. जिसकी वजह से पानी सप्लाई प्रभावित होगी. इसके अलावा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के एप्रोच रोड में आने वाले 750 एमएम डीआईए के स्लूस वॉल्व की जगह बदलने और स्कॉवर वॉल्व की रिपेयरिंग के कारण 5 घंटे का शटडाउन लिया जाना है. ये शटडाउन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा.
इन पानी टंकियों में नहीं होगी जल आपूर्ति
जिन 10 पानी टंकियों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी, उनमें डंगनिया, गंज, गुढियारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकरनगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाह भाठा पुरानी टंकी और श्यामनगर शामिल हैं. इसके अलावा शहर में अन्य जलागारों और पावर पंपों से जलप्रदाय रोज की तरह ही होगा.