हैदराबाद/ रायपुर: ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' की तारीफ 'जल पुरुष' राजेंद्र सिंह ने की है. देशभर में और खासतौर पर राजस्थान में पानी की विकराल समस्या पर काम करने वाले और वहां की बंजर जमीन पर हरियाली बिखरने वाले राजेंद्र सिंह ने ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़ने की भी बात कही है.
'जल पुरुष' राजेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ की नदियों अरपा, खारून, इंद्रावती और महानदी के लिए रेत खनन को बड़ा संकट बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मनुष्य के शरीर में फेफड़ा शुद्ध करने का काम करता है, वैसे ही रेत नदियों को शुद्ध करने का काम करती है. राजेंद्र सिंह ने कहा जिस तरह से रेत खनन हो रहा है, उससे नदियों की सेहत खराब हो रही है.
- राजेंद्र सिंह ने कहा कि रेत खनन छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में भी हैं.
- राजेंद्र सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग इस आंदोलन में जुड़ेंगे. अगर ये आंदोलन लोगों के साथ मिलकर चलाया गया, तो ETV भारत का ये आंदोलन लोगों का आंदोलन बन जाएगा और ETV भारत की भूमिका नदी साक्षरता की हो जाएगी.
- राजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर ETV भारत ने अगर ये आंदोलन शुरू किया है तो लोगों को जुड़ना चाहिए और मैं भी इस आंदोलन से जुड़ूंगा. ये हमारे साझे भविष्य को सुरक्षित रखने वाला आंदोलन है.
कौन हैं राजेंद्र सिंह-
- उत्तर प्रदेश के बागपत में जन्मे और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त राजेंद्र सिंह को जल पुरुष के नाम से जाना जाता है.
- राजेंद्र सिंह ने 1980 के दशक में राजस्थान में पानी की समस्या पर काम करना शुरू किया.
- राजस्थान में छोटे-छोटे पोखर फिर जोहड़ से सैकड़ों गांवों में पानी उपलब्ध हो गया.
- 2015 में उन्होंने स्टॉकहोम जल पुरस्कार जीता, ये पुरस्कार 'पानी के लिए नोबेल पुरस्कार' के रूप में जाना जाता है.