रायपुर: इंदिरा गांधी वार्ड में मंगलवार को सुबह पानी टंकी का वॉल्व फट जाने की वजह से इलाके की बस्ती में पानी घुस गया. हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया. वॉल्व फट जाने की वजह से वहां बनाई गई बाउंड्री वॉल भी गिर गई. ऐसे में स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि टंकी खाली करने के लिए वॉल्व खोला जा रहा था. इस दौरान वॉल्व फट गया और टंकी का पानी बस्तियों में घुस गया. पानी टंकी के चारों ओर बने बाउंड्री वॉल में से एक तरफ की बाउंड्री वाल गिर गई. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि ये नगर निगम की लापरवाही है. नगर निगम की ओर से अधिकृत पंप मैन नहीं रखे गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वॉल्व खोला जाता है तो पंप ऑपरेटरों को जानकारी नहीं रहती की वॉल्व कितना खोलना है.
दुकानों और घरों में घुसा पानी
वॉल्व फटने से टंकी का हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह गया. पानी आसपास के घरों में घुस गया. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दुकानों में भी पानी घुस जाने से दुकानदारों को भी नुकसान हुआ है.
पढ़ें: अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाना हमारा लक्ष्य: एजाज ढेबर
बाउंड्रीवॉल पर सवाल
ETV भारत ने जब मौके पर जाकर जायजा लिया तो पाया कि बाउंड्री वॉल का निर्माण बिना कॉलम के किया गया है. नगर निगम की ओर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का दावा किया जाता है, लेकिन बिना कॉलम के बनाई गई बाउंड्री वॉल पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
की गई थी शिकायत
वार्ड के पूर्व पार्षद सुभाष अग्रवाल का कहना है निगम कर्मचारियों ने वॉल्व खोला था. पानी टंकी का वॉल्व काफी पुराना था. जब वार्ड में उनकी पत्नी ममता अग्रवाल पार्षद थी उस दौरान नगर निगम में इसकी शिकायत की गई थी. टंकी के सारे वॉल्व को चेंज किए जाने को कहा गया था. लेकिन उस दौरान भी नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया था.