ETV Bharat / state

दिवाली पर न हो ढिलाई, बाजार में वॉच टावर लगाकर लोगों को कर रहे जागरूक - raipur diwali

दिवाली के त्योहार पर बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिसके लिए राजधानी में 14 प्रमुख जगहों पर वॉच टावर बनाया गया है. जिससे लाउडस्पीकर के जरिए मास्क न लगाने वालों को सचेत किया जा रहा है.

watch-tower-placed-on-heavy-market-of-raipur
बाजार में वॉच टावर लगाकर लोगों को कर रहे जागरूक
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 11:52 AM IST

रायपुर: दिवाली के रंग में राजधानी सज चुकी है. हर गली, मौहल्ले, छोटे बाजार, बड़े बाजारों में दीये, मूर्तियां, धान की बालियां बिक रही हैं. त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान राजधानी रायपुर में भी बाजारों में भारी भीड़ है. इसके साथ ही लोग बिना मास्क लगाए बेहपरवाह भी घूम रहे हैं. जिससे कोरोना फैलने का डर ज्यादा बढ़ गया है. इस समस्या को देखते हुए और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन वॉच टावर के जरिए लोगों पर निगरानी रख रहा हैं.

कोरोना पर निगरानी

बाजारों में वॉच टावर के जरिए मास्क न लगाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस दौरान मास्क लगाने की नसीहत भी दी जा रही है. जिला प्रशासन की इस पहल में NGO भी शामिल हैं. खरीदारी या दूसरे कामों के लिए निकल रहे लोग मास्क लगाने और नियमित दूरी के पालन के निर्देश पर सजग हो रहे हैं. शहर के 14 प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर वाच टावर स्थापित किए हैं, जहां से लाउडस्पीकर के जरिए मास्क न लगाने वालों को सचेत किया जा रहा है.

इन जगहों पर लगे वॉच टावर

watch tower placed on heavy market of raipur
NGO लोगों पर रख रहा कड़ी नजर

राजधानी में 14 प्रमुख जगहों पर टावर बने हैं. बूढ़ा तालाब, कटोरा तालाब, सिटी कोतवाली, मालवीय रोड, रेलवे स्टेशन, डीडी नगर, सुंदर नगर, खमतराई, तेलीबांधा, पंडरी कपड़ा बाजार, बंजारी चौक, चिकनी मंदिर के पास, शास्त्री बाजार, एमजी रोड पर टावर बने हैं.

पढ़ें- नरक चतुर्दशी पर यम पूजा का महत्व, ऐसे मनाएं छोटी दिवाली


स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की बढ़ी चिंता

watch tower placed on heavy market of raipur
रायपुर के मार्केट में वॉच टावर

त्योहार का समय है ऐसे में लोगों की भीड़ बाजार में उमड़ रही है. कोविड के बाद एक लंबे समय तक बाजार सूने पड़े थे, लेकिन जैसे-जैसे त्योहार का सीजन पास आते ही बाजारों की रौनक लौटने लगी. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी. वॉच टावर के जरिए से आने-जाने वाले तमाम लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है, जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया है उन्हें चेतावनी दी जा रही है और उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है.

रायपुर: दिवाली के रंग में राजधानी सज चुकी है. हर गली, मौहल्ले, छोटे बाजार, बड़े बाजारों में दीये, मूर्तियां, धान की बालियां बिक रही हैं. त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान राजधानी रायपुर में भी बाजारों में भारी भीड़ है. इसके साथ ही लोग बिना मास्क लगाए बेहपरवाह भी घूम रहे हैं. जिससे कोरोना फैलने का डर ज्यादा बढ़ गया है. इस समस्या को देखते हुए और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन वॉच टावर के जरिए लोगों पर निगरानी रख रहा हैं.

कोरोना पर निगरानी

बाजारों में वॉच टावर के जरिए मास्क न लगाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस दौरान मास्क लगाने की नसीहत भी दी जा रही है. जिला प्रशासन की इस पहल में NGO भी शामिल हैं. खरीदारी या दूसरे कामों के लिए निकल रहे लोग मास्क लगाने और नियमित दूरी के पालन के निर्देश पर सजग हो रहे हैं. शहर के 14 प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर वाच टावर स्थापित किए हैं, जहां से लाउडस्पीकर के जरिए मास्क न लगाने वालों को सचेत किया जा रहा है.

इन जगहों पर लगे वॉच टावर

watch tower placed on heavy market of raipur
NGO लोगों पर रख रहा कड़ी नजर

राजधानी में 14 प्रमुख जगहों पर टावर बने हैं. बूढ़ा तालाब, कटोरा तालाब, सिटी कोतवाली, मालवीय रोड, रेलवे स्टेशन, डीडी नगर, सुंदर नगर, खमतराई, तेलीबांधा, पंडरी कपड़ा बाजार, बंजारी चौक, चिकनी मंदिर के पास, शास्त्री बाजार, एमजी रोड पर टावर बने हैं.

पढ़ें- नरक चतुर्दशी पर यम पूजा का महत्व, ऐसे मनाएं छोटी दिवाली


स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की बढ़ी चिंता

watch tower placed on heavy market of raipur
रायपुर के मार्केट में वॉच टावर

त्योहार का समय है ऐसे में लोगों की भीड़ बाजार में उमड़ रही है. कोविड के बाद एक लंबे समय तक बाजार सूने पड़े थे, लेकिन जैसे-जैसे त्योहार का सीजन पास आते ही बाजारों की रौनक लौटने लगी. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी. वॉच टावर के जरिए से आने-जाने वाले तमाम लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है, जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया है उन्हें चेतावनी दी जा रही है और उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.