रायपुर: राजधानी के रेलवे स्टेशन पर वेस्ट डिकंपोसिंग मशीन लगाई गई है. जिससे रेलवे स्टेशन में निकलने वाले सारे गीले कचरे को रीसायकल कर उसे खाद में बदला जाएगा.
बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक माना जाता है, जहां से हजारों लोग रोजाना अपने मंजिल की तरफ जाते हैं. वहीं लोगों के रोजाना आवागमन से स्टेशनों में खाने-पीने वाले कचरे कि गंदगी भी काफी होती है. जिसे देखते हुए रेलवे मंडल ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर वेस्ट डिकंपोसिंग मशीन लगाई गई है. जिससे रेलवे स्टेशन से निकलने वाले गीले कचरे को रीसायकल कर खाद में बदला जाएगा.
गीले कचरे से बनाया जाएगा खाद
रेलवे स्टेशनों में रोजाना कई टन कचरा निकलता है, जिसमें गीला-सूखा कचरा दोनों शामिल होते हैं. जोकि किसी काम का नहीं होता जिसके कारण उसे फेंक दिया जाता है. लेकिन इस मशीन से रेलवे स्टेशन से निकलने वाले गीले कचरे को खाद के रूप में परिवर्तित किया जाएगा. जिसे खेतों में उपयोग किया जा सकता है.
पढ़े: विधानसभा में गूंजा जर्जर स्कूल का मुद्दा, विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा
रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ विपिन वैष्णव का कहना है कि 'अभी सिर्फ एक मशीन लगाई गई है, जिसमें रोजाना गीले कचरे को 20 से 25 किलो खाद में बदला जा रहा है और इस खाद का उपयोग फिलहाल रेलवे के सभी गार्डन में किया जा रहा है.