ETV Bharat / state

वारंटी अशोक मंडल गिरफ्तार, अंबेडकर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड से हुआ था फरार

अंबेडकर अस्पताल से फरार स्थायी वारंटी अशोक मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अशोक अंबेडकर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड नंबर 2 में भर्ती था, गुरुवार सुबह 4 बजे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

Warranty accused Ashok Arrested
फरार वारंटी अशोक गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:52 PM IST

रायपुर: अंबेडकर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड से फरार स्थायी वारंटी अशोक मंडल को खम्हारडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को चंडी नगर रेलवे पटरी के पास से पकड़ा गया है. बता दें, उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद उसे जेल में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.

खम्हारडीह थाने का स्थाई वारंटी आरोपी अशोक मंडल गुरुवार को अंबेडकर अस्पताल से फरार हो गया था. जानकारी के मुताबिक आरोपी अशोक को अंबेडकर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड नंबर 2 में भर्ती कराया गया था, उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट गुरुवार को ही आने वाली थी, लेकिन इस दौरान वह फ्रेश होने के बहाने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर और हथकड़ी खोलकर भाग गया था. पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इस दौरान उसे चंडी नगर रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की कोरोना जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जारी की कोरोना जोन की नई सूची, देखें अपना ब्लॉक

मारपीट सहित कई धाराओं में है आरोपी

खम्हारडीह पुलिस ने बताया कि 4 अगस्त को निगरानीशुदा बदमाश, गुंडों और हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने पकड़ कर थाने लाई थी. इस दौरान आरोपियों की क्लास लगाकर सख्त लहजे में वारदात नहीं करने की चेतावनी दी गई थी. फरार स्थाई वारंटी अशोक मंडल को भी थाना लाया गया था, जो खम्हारडीह थाने का निगरानी शुदा बदमाश है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार किया था और कोर्ट के द्वारा आरोपी अशोक मंडल को जेल भेजा जाना था.

राजधानी में कोरोना का बढ़ता प्रकोप

गुरुवार के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो देर शाम तक राजधानी में 126 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो गई है. कोरोना ने रायपुर के सेंट्रल जेल में भी अपना कहर बरपाया है, यहां एक साथ 41 कोरोना संक्रमितो की पहचान की गई है. संक्रमितों में 39 कैदी के साथ ही 2 अधिकारी भी शामिल हैं. प्रशासन बढ़ते संक्रमण से चिंतित है.

रायपुर: अंबेडकर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड से फरार स्थायी वारंटी अशोक मंडल को खम्हारडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को चंडी नगर रेलवे पटरी के पास से पकड़ा गया है. बता दें, उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद उसे जेल में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.

खम्हारडीह थाने का स्थाई वारंटी आरोपी अशोक मंडल गुरुवार को अंबेडकर अस्पताल से फरार हो गया था. जानकारी के मुताबिक आरोपी अशोक को अंबेडकर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड नंबर 2 में भर्ती कराया गया था, उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट गुरुवार को ही आने वाली थी, लेकिन इस दौरान वह फ्रेश होने के बहाने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर और हथकड़ी खोलकर भाग गया था. पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इस दौरान उसे चंडी नगर रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की कोरोना जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जारी की कोरोना जोन की नई सूची, देखें अपना ब्लॉक

मारपीट सहित कई धाराओं में है आरोपी

खम्हारडीह पुलिस ने बताया कि 4 अगस्त को निगरानीशुदा बदमाश, गुंडों और हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने पकड़ कर थाने लाई थी. इस दौरान आरोपियों की क्लास लगाकर सख्त लहजे में वारदात नहीं करने की चेतावनी दी गई थी. फरार स्थाई वारंटी अशोक मंडल को भी थाना लाया गया था, जो खम्हारडीह थाने का निगरानी शुदा बदमाश है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार किया था और कोर्ट के द्वारा आरोपी अशोक मंडल को जेल भेजा जाना था.

राजधानी में कोरोना का बढ़ता प्रकोप

गुरुवार के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो देर शाम तक राजधानी में 126 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो गई है. कोरोना ने रायपुर के सेंट्रल जेल में भी अपना कहर बरपाया है, यहां एक साथ 41 कोरोना संक्रमितो की पहचान की गई है. संक्रमितों में 39 कैदी के साथ ही 2 अधिकारी भी शामिल हैं. प्रशासन बढ़ते संक्रमण से चिंतित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.