रायपुर: नगर पालिका आरंग क्षेत्र के एक-दो वार्ड ऐसे हैं, जहां वार्डवासी अभी भी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इसी समस्या को लेकर वार्ड क्रमांक-4 के पार्षद सूरज लोधी वार्ड के नागरिकों के साथ नगर पालिका CMO के पास पहुंच गए और आरंग नगर पालिका CMO सौरभ शर्मा को ज्ञापन सौंपकर पेयजल की समस्या को जल्द दूर करने की मांग की.
पार्षद सूरज लोधी ने बताया कि वार्ड क्रमांक-4 में पिछले 2 महीनों से नलों में गंदा पानी आ रहा है, जिसकी शिकायत उन्होंने खुद कई बार की है, लेकिन अभी तक यह समस्या दूर नहीं हो पाई है. यही वजह की CMO को ज्ञापन दिया गया.
'निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो जाता है पाइप लाइन'
इस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा ने बताया कि अभी पूरे नगर में विकास कार्य चल रहा है, जिसमें नाली निर्माण और रोड कांक्रीटीकरण भी शामिल है. इन कार्यों में खुदाई के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाता है, जिसे संबंधित ठेकेदार तुरंत सुधार करता है.
CMO शर्मा ने आगे कहा कि नलों से जब भी गंदा पानी आने की शिकायत मिलती है, तो सुधरवाने के लिए तत्काल कर्मचारियों को भेज दिया जाता है. अगर वार्ड क्रमांक-4 के कुछ नलों से गंदा पानी अभी भी आ रहा है, तो कर्मचारियों को भेजकर तत्काल पाइप लाइन को ठीक कराया जाएगा.
गंदा पानी पीने को मजबूर वार्डवासी
CMO सौरभ शर्मा के मुताबिक नलों से गंदा पानी मिलने की शिकायत का समाधान तत्काल किया जाता है. हालांकि पार्षद सूरज लोधी के के मुताबिक यह समस्या दो महीनों से है. CMO ने समस्या तुरंत ठीक कराने का आश्वासन दिया है. अब ये देखना होगा कि किसकी लापरवाही की वजह से वार्डवासियों को 2 महीनों तक मटमैला गंदा पानी पीने पर मजबूर होना पड़ा.