रायपुर: प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए शांतिपूर्वक मतदान हुआ. इस बार बैलेट पेपर से मतदान हुआ है. रायपुर जिले के 8 नगरीय निकायों में 57.63 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान के दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. मतदान शनिवार शाम 5 बजे समाप्त हुआ. जिसके बाद मतपेटियों को सुरक्षित स्ट्रंग रूम में लाया गया.
![voting percentage of raipur division](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5454580_758_5454580_1576985547363.png)
- रायपुर नगर निगम में 55.12 फीसदी वोटिंग
- नगर पालिका परिषद आरंग में 83.38 प्रतिशत मतदान
- नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा 78.83 प्रतिशत वोटिंग
- नगर पालिका परिषद तिल्दा 79.34 प्रतिशत वोटिंग
- नगर पंचायत कुरा में 89.55 प्रतिशत मतदान
- नगर पंचायत अभनपुर में 81.84 प्रतिशत वोटिंग
- नगर पंचायत खरोरा में 84.39 प्रतिशत मतदान
- बीरगांव उप चुनाव में 71.89 प्रतिशत मतदान
24 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.