ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव: 21 दिसंबर को मतदान, 24 को मतगणना - Chhattisgarh on 21st december

10 नगर निगम, 38 नगर पालिकाओं और 103 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे. 21 दिसंबर को मतदान होगा. 24 को काउंटिंग होगी.

21 दिसंबर को होगा मतदान
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 3:38 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 8:20 PM IST

रायपुर: राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर इसकी जानकारी दी. 10 नगर निगम, 38 नगर पालिकाओं और 103 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे. 21 दिसंबर को मतदान होगा. 8 से 5 बजे तक मतदान होगा. नक्सल प्रभावित जिलों में 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग होगी. 24 को मतगणना होगी. पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है.

नगरीय निकाय चुनाव: 21 दिसंबर को मतदान, 24 को मतगणना
  • एक ही चरण में मतदान होगा.
  • मतपत्रों से वोटिंग होगी.
  • मतपत्र में नोटा का ऑप्शन होगा.
  • पार्षद का निर्वाचन होने के बाद मेयर स्पीकर का चुनाव होगा.
  • कुल मतदान केंद्र 5406
  • कुल मतदाता 40 लाख
  • केवल बस्तर संभाग के कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में स्थित नगर पालिकाओं के लिए मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है.
  • नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन पत्र लेंगे और जमा करेंगे.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि आयोग ने इस बार नए प्रयोग किए हैं. इसमें जागो वोटर कैंपेन चलाया गया. 30 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 6 दिसंबर को नामांकन की आखिरी तारीख. स्क्रूटनी 7 दिसंबर 10 बजे तक.

3982601 मतदाता चुनेंगे नगर सरकार

नगरीय निकाय के कुल 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में एवं उप निर्वाचन 2 नगरीय निकायों के 3 वार्डों में होंगे. नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन में 1993355 पुरुष मतदाता, 1988804 महिला मतदाता, 442 अन्य मतदाता और कुल 3982601 मतदाता हैं. उप निर्वाचन में कुल 22752 मतदाता भाग लेंगे. आयोग ने मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया है. निर्वाचन के लिए कुल मतदान केंद्र 5406 और उप निर्वाचन के लिए कुल 28 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

रायपुर: राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर इसकी जानकारी दी. 10 नगर निगम, 38 नगर पालिकाओं और 103 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे. 21 दिसंबर को मतदान होगा. 8 से 5 बजे तक मतदान होगा. नक्सल प्रभावित जिलों में 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग होगी. 24 को मतगणना होगी. पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है.

नगरीय निकाय चुनाव: 21 दिसंबर को मतदान, 24 को मतगणना
  • एक ही चरण में मतदान होगा.
  • मतपत्रों से वोटिंग होगी.
  • मतपत्र में नोटा का ऑप्शन होगा.
  • पार्षद का निर्वाचन होने के बाद मेयर स्पीकर का चुनाव होगा.
  • कुल मतदान केंद्र 5406
  • कुल मतदाता 40 लाख
  • केवल बस्तर संभाग के कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में स्थित नगर पालिकाओं के लिए मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है.
  • नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन पत्र लेंगे और जमा करेंगे.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि आयोग ने इस बार नए प्रयोग किए हैं. इसमें जागो वोटर कैंपेन चलाया गया. 30 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 6 दिसंबर को नामांकन की आखिरी तारीख. स्क्रूटनी 7 दिसंबर 10 बजे तक.

3982601 मतदाता चुनेंगे नगर सरकार

नगरीय निकाय के कुल 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में एवं उप निर्वाचन 2 नगरीय निकायों के 3 वार्डों में होंगे. नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन में 1993355 पुरुष मतदाता, 1988804 महिला मतदाता, 442 अन्य मतदाता और कुल 3982601 मतदाता हैं. उप निर्वाचन में कुल 22752 मतदाता भाग लेंगे. आयोग ने मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया है. निर्वाचन के लिए कुल मतदान केंद्र 5406 और उप निर्वाचन के लिए कुल 28 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

Last Updated : Nov 25, 2019, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.