रायपुर: छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर मतदान से ठीक पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा प्रहार किया है.कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन का वायरल वीडियो जारी करते हुए पैसों के लेनदेन का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने इस मामले की जांच कराने की मांग की है.रायपुर में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने मीडिया के सामने ये वायरल वीडियो दिखाया. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए संगीन आरोप: वैशाली नगर से बीजेपी प्रत्याशी रिकेश सेन के वायरल वीडियो में कांग्रेस के मुताबिक पैसों के लेन देन का जिक्र है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ये वायरल वीडियो बीजेपी के कथनी और करनी को उजागर करता है. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, बीजेपी के बड़े नेता इस लेन देन में शामिल हैं. ये वायरल वीडियो उस वक्त का है जब राज्य में बीजेपी की सरकार थी.कांग्रेस ने ईडी से इस मामले की जांच की मांग की है. रायपुर के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में ये आरोप लगाए गए.
एक करोड़ से ज्यादा के घोटाले: पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस ने पहले रिकेश सेन का एक वीडियो दिखाया. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो उसे दौरान एक लाख करोड़ से अधिक के घोटाले किए गए हैं. कांग्रेस ने कहा कि, वायरल वीडियो में वह बता रहे हैं कि किस तरह से भाजपा के बड़े नेताओं तक पैसा पहुंचाया जाता था. सुशील ने कहा कि 15 सालों में छत्तीसगढ़ को भाजपा का चारागाह बना दिया गया था. भाजपा के छोटे-बड़े नेता तक की ओर से नागपुर, लखनऊ और दिल्ली पैसा भेजा जाता था. कांग्रेस ने रमन सिंह और उनके मंत्रियों पर 15 सालों में 1 लाख करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस का ईडी से सवाल: इन सारे घोटालों की जांच के लिए भूपेश बघेल ने ईडी को पत्र लिखा था. कांग्रेस के मुताबिक केंद्र सरकार ने जांच करना उचित नहीं समझा.कांग्रेस ने पैसों का एक बहुत बड़ा हिस्सा केंद्र तक पहुंचाने का भी आरोप लगाया.सुशील आनंद शुक्ला ने ईडी से सवाल पूछा है कि, क्या ईडी इस मामले की जांच करेगी. ईडी बीजेपी के बड़े नेताओं से सवाल करेगी.
सीएम ने रिकेश सेन पर कार्रवाई की मांग की: सीएम भूपेश बघेल ने रिकेश सेन मामले में कार्रवाई की मांग की है. इस वायरल वीडियो को लेकर सीएम ने कहा कि यह गंभीर बात है, इस पर ईडी को कार्रवाई करनी चाहिए. बीजेपी के बड़े नेताओं का नाम इस मामले से जुड़ रहा है
इस मामले में बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जयप्रकाश यादव ने रिकेश सेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना से बीजेपी के बड़े नेताओं की छवि धूमिल हो रही है