रायपुर: वन मंत्री मोहम्मद अकबर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर लोगों के अलग-अलग कमेंट भी आ रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद जहां एक ओर लोग इसे नॉर्मल बात कह रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे वीआईपी कल्चर बता रहे हैं.
रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित पौधरोपण में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब में पौधे लगाए. पौधे लगाने के बाद अकबर ने पहले तो मिनरल वाटर की बोतल से अपना हाथ धोया और इसके बाद इसी वाटर से पौधे को पानी भी दिया, जिसे लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अकबर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया
मामले में कुछ लोगों का कहना है कि जहां लोगों को पीने के लिए मिनरल वाटर नहीं मिल रहा है, वहीं पौधे को मिनरल वाटर दिया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह घटना मंत्रीजी के शान और शौकत को दर्शाती है और वीआईपी कल्चर को भी प्रदर्शित करती है. हालांकि इस मामले में अब तक अकबर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
नोट- हम इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं.