रायपुर: एक ओर जहां सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए अलग-अलग रणनीति बनाने में लगी हुई है, तो वहीं कई लोग अभी भी कोविड-19 को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. अभनपुर में लोग धड़ल्ले से धारा 144 का उल्लंघन करते हुए नजर आए.
लॉकडाउन के दौरान शहर में किराने की दुकानों के साथ अलग-अलग दुकानें बंद रहीं, लेकिन बस स्टैंड पर फलों की दुकानें खुली रहीं, जहां लोग धारा 144 का उल्लंघन करते नजर आए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास लगने वाले बाजार में सैकड़ों की संख्या में भीड़ देखी गई, जिससे साफ पता चलता है कि लोग अपनी सेहत को लेकर कितने गंभीर हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 मार्च से 31 मार्च तक धारा 144 लगाया हुआ है, ताकि इस नाजुक परिस्थिति का अंदाजा लगाया जा सके, लेकिन अभनपुर में हालात सरकारी रणनीति के विपरीत देखने को मिले. वहीं लोग निश्चिंत होकर हाट बाजारों में बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभनपुर का स्वास्थ्य अमला कोरोना वायरस को लेकर कितना जागरूक है.