ETV Bharat / state

रायपुर में जारी है बसों की मनमानी,निर्देश के बाद भी रास्ते से उठा रहे सवारी - bus operators in Raipur

Raipur latest news रायपुर में बस स्टैंड के अलावा यात्री बसों को अन्यत्र नहीं रोकने के निर्देश के बाद भी यात्री बसें कई जगहों पर रोकी जा रही है.इस दौरान चौक चौराहे से यात्रियों को बसों में बिठाया जा रहा है. बसों के बिना स्टापेज प्वाइंट पर रोकने के कारण कई जगह पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो जाती है.इसी वजह से एक दिन पहले ही ऑपरेटर्स को बसें निर्धारित जगहों पर रोकने के लिए कहा गया था.लेकिन अगले ही दिन बसें नियमों का उल्लंघन करती नजर आ रही है.

रायपुर में जारी है बसों की मनमानी
रायपुर में जारी है बसों की मनमानी
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 7:19 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए साल 2021 में पंडरी बस स्टैंड को स्थानांतरित कर भाटागांव बस स्टैंड में करोड़ों रुपए की लागत से इंटरस्टेट बस टर्मिनल का निर्माण कराया गया. इंटरस्टेट बस टर्मिनल भाटागांव से रोजाना लगभग 800 यात्री बसों का संचालन एक जिले से दूसरे जिले के साथ ही दूसरे राज्यों में होता है. नगर निगम परिवहन विभाग और यातायात विभाग की ओर से बस संचालक और बस ऑपरेटरों की एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें इनको साफ निर्देश दिया गया था कि यात्री बसों को बस स्टैंड के अलावा सड़कों पर कहीं भी नहीं रोका जाना है. बावजूद इसके आज भी यात्री बसें शहर के कई चौक चौराहों और सड़कों पर रुक रही है. कुल मिलाकर निर्देश बेअसर साबित हो रहे हैं.

निर्देश के बाद भी नहीं मान रहे बस ऑपरेटर्स
निर्देश के बाद भी नहीं मान रहे बस ऑपरेटर्स
रायपुर में कितने बस ऑपरेटर्स : राजधानी रायपुर में लगभग 20 अलग-अलग ट्रेवल्स की बसें एक शहर से दूसरे शहर आवागमन होता है. ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए 16 नवंबर को नगर निगम परिवहन विभाग और यातायात विभाग ने राजधानी के सभी बस संचालक और ऑपरेटरों की एक बैठक बुलाई थी. जिसमें बस संचालक और बस ऑपरेटरों को सख्त निर्देश दिए गए थे. कि बस स्टैंड के अलावा यात्री बसों को शहर के अंदर अन्यत्र किसी भी स्थान पर नहीं रोका जाना चाहिए. निर्देश का पालन नहीं करने पर चालानी कार्यवाई के साथ परमिट निलंबन की कार्यवाही करने की बात उक्त बैठक में कही गई थी. उक्त निर्देश का बस ऑपरेटर और बस संचालक खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की भी स्थिति भी निर्मित हो रही है.
बस स्टैंड से ही यात्री लेने के मिले हैं निर्देश
बस स्टैंड से ही यात्री लेने के मिले हैं निर्देश
ये भी पढ़ें- गोगांव अंडरब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा



नहीं हो रहा है निर्देश का पालन : शहर के अंदर कई जगहों पर आज भी यात्री बसों को रोककर सवारी बैठाने और सवारी उतारने का काम किया जा रहा है. वही इस पूरे मामले पर यातायात विभाग के एडिशनल एसपी जयप्रकाश बढ़ाई का कहना है कि "बस ऑपरेटर और बस संचालकों को 5 दिनों तक समझाइश देने के बाद यात्री बसों पर चलानी कार्यवाही की जाएगी. जरूरत पड़ी तो परमिट निलंबन की कार्यवाही भी परिवहन विभाग के द्वारा की जाएगी."Raipur latest news

बस स्टैंड से ही यात्री लेने के मिले हैं निर्देश
बस स्टैंड से ही यात्री लेने के मिले हैं निर्देश

रायपुर : राजधानी रायपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए साल 2021 में पंडरी बस स्टैंड को स्थानांतरित कर भाटागांव बस स्टैंड में करोड़ों रुपए की लागत से इंटरस्टेट बस टर्मिनल का निर्माण कराया गया. इंटरस्टेट बस टर्मिनल भाटागांव से रोजाना लगभग 800 यात्री बसों का संचालन एक जिले से दूसरे जिले के साथ ही दूसरे राज्यों में होता है. नगर निगम परिवहन विभाग और यातायात विभाग की ओर से बस संचालक और बस ऑपरेटरों की एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें इनको साफ निर्देश दिया गया था कि यात्री बसों को बस स्टैंड के अलावा सड़कों पर कहीं भी नहीं रोका जाना है. बावजूद इसके आज भी यात्री बसें शहर के कई चौक चौराहों और सड़कों पर रुक रही है. कुल मिलाकर निर्देश बेअसर साबित हो रहे हैं.

निर्देश के बाद भी नहीं मान रहे बस ऑपरेटर्स
निर्देश के बाद भी नहीं मान रहे बस ऑपरेटर्स
रायपुर में कितने बस ऑपरेटर्स : राजधानी रायपुर में लगभग 20 अलग-अलग ट्रेवल्स की बसें एक शहर से दूसरे शहर आवागमन होता है. ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए 16 नवंबर को नगर निगम परिवहन विभाग और यातायात विभाग ने राजधानी के सभी बस संचालक और ऑपरेटरों की एक बैठक बुलाई थी. जिसमें बस संचालक और बस ऑपरेटरों को सख्त निर्देश दिए गए थे. कि बस स्टैंड के अलावा यात्री बसों को शहर के अंदर अन्यत्र किसी भी स्थान पर नहीं रोका जाना चाहिए. निर्देश का पालन नहीं करने पर चालानी कार्यवाई के साथ परमिट निलंबन की कार्यवाही करने की बात उक्त बैठक में कही गई थी. उक्त निर्देश का बस ऑपरेटर और बस संचालक खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की भी स्थिति भी निर्मित हो रही है.
बस स्टैंड से ही यात्री लेने के मिले हैं निर्देश
बस स्टैंड से ही यात्री लेने के मिले हैं निर्देश
ये भी पढ़ें- गोगांव अंडरब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा



नहीं हो रहा है निर्देश का पालन : शहर के अंदर कई जगहों पर आज भी यात्री बसों को रोककर सवारी बैठाने और सवारी उतारने का काम किया जा रहा है. वही इस पूरे मामले पर यातायात विभाग के एडिशनल एसपी जयप्रकाश बढ़ाई का कहना है कि "बस ऑपरेटर और बस संचालकों को 5 दिनों तक समझाइश देने के बाद यात्री बसों पर चलानी कार्यवाही की जाएगी. जरूरत पड़ी तो परमिट निलंबन की कार्यवाही भी परिवहन विभाग के द्वारा की जाएगी."Raipur latest news

बस स्टैंड से ही यात्री लेने के मिले हैं निर्देश
बस स्टैंड से ही यात्री लेने के मिले हैं निर्देश
Last Updated : Nov 18, 2022, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.