रायपुर : राजधानी रायपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए साल 2021 में पंडरी बस स्टैंड को स्थानांतरित कर भाटागांव बस स्टैंड में करोड़ों रुपए की लागत से इंटरस्टेट बस टर्मिनल का निर्माण कराया गया. इंटरस्टेट बस टर्मिनल भाटागांव से रोजाना लगभग 800 यात्री बसों का संचालन एक जिले से दूसरे जिले के साथ ही दूसरे राज्यों में होता है. नगर निगम परिवहन विभाग और यातायात विभाग की ओर से बस संचालक और बस ऑपरेटरों की एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें इनको साफ निर्देश दिया गया था कि यात्री बसों को बस स्टैंड के अलावा सड़कों पर कहीं भी नहीं रोका जाना है. बावजूद इसके आज भी यात्री बसें शहर के कई चौक चौराहों और सड़कों पर रुक रही है. कुल मिलाकर निर्देश बेअसर साबित हो रहे हैं.
नहीं हो रहा है निर्देश का पालन : शहर के अंदर कई जगहों पर आज भी यात्री बसों को रोककर सवारी बैठाने और सवारी उतारने का काम किया जा रहा है. वही इस पूरे मामले पर यातायात विभाग के एडिशनल एसपी जयप्रकाश बढ़ाई का कहना है कि "बस ऑपरेटर और बस संचालकों को 5 दिनों तक समझाइश देने के बाद यात्री बसों पर चलानी कार्यवाही की जाएगी. जरूरत पड़ी तो परमिट निलंबन की कार्यवाही भी परिवहन विभाग के द्वारा की जाएगी."Raipur latest news