रायपुर: अभनपुर के पास पिपरौद के रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों ने गोबरा नवापारा के उप तहसील कार्यालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
बता दें कि रायपुर में बने अंतर्राज्यीय बस स्टैंड को लेकर पिपरौद गांव के ग्रामीणों की 30 एकड़ जमीन दिए जाने पर सरकार के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है.
जागरुकता के तहत लाखों रुपये खर्च कर रही सरकार
ग्रामीणों का कहना है कि 'नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के तहत गांवों के संरक्षण के लिए सरकार जन जागरुकता अभियान के तहत लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन पिपरौद गांव में गायों के चारागाह के लिए बनी सुरक्षित जगह रायपुर के दूधाधारी मठ जाने पर भारी विरोध करती है. इसी को लेकर वे उप तहसील कार्यालय पहुंचे है और नारेबाजी कर रहे हैं.