ETV Bharat / state

रायपुर : 10 लाख रुपये का मुआवजा राशि डकार गया सरपंच! - ग्रामीण

ग्रामीणों ने सरपंच सरोज यादव पर शासन द्वारा मिले मुआवजा राशि को गबन करने का आरोप लगा है.

ग्रामीण
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 3:50 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 4:00 PM IST

रायपुर: अभनपुर जनपद क्षेत्र के गोतियारडीह गांव के सरपंच सरोज यादव पर शासन द्वारा मिले मुआवजा राशि को गबन करने का आरोप लगा है. रायपुर से धमतरी राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए गांव के स्कूल और पंचायत को तोड़ा गया था. इसके बदले में प्रशासन ने लाखों रुपए का मुआवजा दिया था. आरोप है कि मुआवजा राशि के बारे में सरपंच ने न तो ग्रामीणों को बताया है और न ही उस राशि से गांव के लिए कुछ किया है.

0 लाख रुपये मुआवजा राशि डकार गया सरपंच!

ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत उन्हें इसकी जानकारी मिली है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के स्कूल और पंचायत भवन टूट जाने के बाद से पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन नहीं हो रहा है. वहीं स्कूल भवन के अभाव में बच्चों को एक कमरे में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है.

ग्रामीणों ने लगाए आरोप
ग्रामीणों ने सरपंच पर पूर्व माध्यमिक शाला, अहाता, शौचालय, रंगमंच, शीतला मंदिर में शेड निर्माण के लिए मिले दस लाख रुपये के गबन करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत कलेक्टर, कमिश्नर, अभनपुर जनपद कार्यालय और तहसीलदार से की है, लेकिन अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज
इधर, अभनपुर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सूरज साहू का कहना है कि ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस पर तहसीलदार के नेतृत्व में दल गठित कर जांच की जाएगी.

रायपुर: अभनपुर जनपद क्षेत्र के गोतियारडीह गांव के सरपंच सरोज यादव पर शासन द्वारा मिले मुआवजा राशि को गबन करने का आरोप लगा है. रायपुर से धमतरी राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए गांव के स्कूल और पंचायत को तोड़ा गया था. इसके बदले में प्रशासन ने लाखों रुपए का मुआवजा दिया था. आरोप है कि मुआवजा राशि के बारे में सरपंच ने न तो ग्रामीणों को बताया है और न ही उस राशि से गांव के लिए कुछ किया है.

0 लाख रुपये मुआवजा राशि डकार गया सरपंच!

ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत उन्हें इसकी जानकारी मिली है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के स्कूल और पंचायत भवन टूट जाने के बाद से पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन नहीं हो रहा है. वहीं स्कूल भवन के अभाव में बच्चों को एक कमरे में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है.

ग्रामीणों ने लगाए आरोप
ग्रामीणों ने सरपंच पर पूर्व माध्यमिक शाला, अहाता, शौचालय, रंगमंच, शीतला मंदिर में शेड निर्माण के लिए मिले दस लाख रुपये के गबन करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत कलेक्टर, कमिश्नर, अभनपुर जनपद कार्यालय और तहसीलदार से की है, लेकिन अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज
इधर, अभनपुर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सूरज साहू का कहना है कि ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस पर तहसीलदार के नेतृत्व में दल गठित कर जांच की जाएगी.

Intro:अभनपुर (रायपुर)
स्लग – शासन द्वारा ग्राम पंचायत को मिले मुवावजा राशी का सरपंच द्वारा गबन
एंकर- रायपुर जिले के अभनपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम गोतियारडीह में ग्राम पंचायत के सरपंच सरोज यादव द्वारा शासन द्वारा मिले मुवावजा राशी को गबन करने का आरोप है इसकी जानकारी ग्रामीणों को तब हुआ जब सुचना के अधिकार के तहत जानकारी मिली जिसमे सरपंच सरोज यादव द्वारा ग्राम से गुजरने वाली रायपुर से धमतरी राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क चौड़ीकरण पर ग्राम के स्कूल और पंचायत को तोडा गया जिस पर मुआवजा राशि लाखो में मिला पर सरपंच द्वारा आज से एक वर्ष पहिले मिले मुआवजा राशि डकार गया और ग्राम में न ही पंचायत कार्यालय बनवाया और न ही स्कूल ....अब ग्राम मे स्थिति ऐसी है न ही ग्राम में ग्राम सभा होता है और स्कूल में छात्रों को अतिरिक्त कमरा में बैठ कर पड़ना पड़ रहा है लोगो का आरोप है की सरपंच सरोज यादव द्वारा शासन द्वारा मिली मुवावजा राशी दस लाख रूपये जो की ग्राम में पूर्व माध्यमिक शाला निर्माण,व स्कुल के अहाता निर्माण साथ ही स्कुल में शौचालय निर्माण,ग्राम में ,रंगमंच निर्माण,ग्राम के शीतला मंदिर में शेड निर्माण,आंगनबाड़ी भवन और ग्राम पंचायत का जीर्णोद्धार के लिए आये राशी का गबन का आरोप ग्रामीणों ने लगाया जिस पर ग्रामीणों द्वारा रायपुर कलेक्टर,कमिश्नर,अभनपुर जनपद कार्यालय,तहसीलदार व राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत दिए पर ग्रामीणों का आरोप है की अधिकारियो द्वारा इस पर जाँच कर कार्यवाही नही किये जा रहे है
बाइट-01 मुकेश ढीढी ग्रामीण
बाइट-02 हरेन्द्र टंडन ग्रामीण
बाइट-03 दशरथ बांधे ग्रामीण
Body:वही अभनपुर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सूरज साहू ने कहा की ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया गया है की ग्राम के सरपंच द्वारा शासन से मिले मुवावजा राशी बैंक से भुगतान कर लिया गया है पर मिले राशी पर ग्राम में कोई कार्य नही किया गया है इस पर तहसीदार के नेतृत्व में दल गठित किया गया है और जल्द ही जाँच दल भेजकर जानकारी ली जावेगी
बाइट-04 सूरज साहू एसडीएम राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर
Conclusion:इससे साफ जाहिर होता है की जनप्रतिनिधि चुनते समय अपनी छबि साफ बनाई बनाये रखते है और फिर शासन द्वारा मिलोने वाली राशी पर आख लगते ही राशी को बंदरबाट करने में कोई कसर नही छोड़ते .......ग्राम पंचायत को मिले मुवावजा राशी को ग्राम के सरपंच इस तरह गबन क्र रहे है पर इन पर कार्यवाही नही होने के चलते लगातार ग्राम के सरपंचो द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम देते आ रहे है
Last Updated : Jul 12, 2019, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.