रायपुर : RSS के स्थापना दिवस पर मंगलवार को बूढ़ा तालाब स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में RSS के रायपुर महानगर के तमाम पदाधिकारी और स्वयंसेवक शामिल हुए.
इस आयोजन की शुरुआत शस्त्र पूजा से की गई. जिसके बाद अखिल भारतीय स्वान्तरंजन की ओर से सभी स्वयंसेवकों को बौद्धिक शिक्षण भी दीया दिया गया.
विजयादशमी के दिन हुई थी RSS की स्थापना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन ही हुई थी, इसलिए भी इस दिन को अपने स्थापना दिवस के रूप में हर साल मनाता है. इस दिन संघ कार्यकर्ता पूरे गणवेश में पथ संचालन करते हैं. संघ के सरसंघचालक समाज और सामान स्वयंसेवकों को संबोधित करते हैं.
पढ़ें- कर्ज उतारने के लिए चोरी किया था ऑटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सर्व संघ प्रमुख का यह है कहना
छत्तीसगढ़ सर्व संघ प्रमुख पेनेन्दू सक्सेना ने कहा कि 'हिंदू धर्म के लोगों के लिए बहुत ही पावन दिन है मंगलवार को विजयादशमी है और संघ की स्थापना दिवस भी इसलिए संघ इसे मनाता है'.