भुवनेश्वर: भांजाकलामंडप में रिटायर्ड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और प्रमुख अंग्रेजी कवि विजय किशोर सुंदरराय ने अपनी तीन पुस्तकों का विमोचन किया, जिसमें 'एटरैक्शन , द स्माइलिंग रोज और सनसाइन सोनाटा' बुक शामिल है.
इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफसर राज किशोर मिश्रा, डॉक्टर शकुंतला बालियार सिंह और रमेश चंद्रा रहे.समारोह में अंग्रेजी कवि विजय किशोर सुंदर राय ने कहा कि 'उनकी 37 पुस्तक भारत और विदेशों में बहुत लोकप्रिय है. साथ ही उन्होंने बताया कि वे राज्य के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं.