ETV Bharat / state

Vidyamitan Sangh Warn Bhupesh Government : रायपुर में विद्यामितान संघ ने अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद भरी हुंकार, आंदोलन की दी धमकी !

Vidyamitan Sangh Warn Bhupesh Government छत्तीसगढ़ विद्या मितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ कांग्रेस सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई के मूड में हैं. रविवार को संघ के प्रदर्शन का आखिरी दिन है.प्रदर्शन के छठवें दिन संघ के पदाधिकारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन करके सरकार के खिलाफ हुंकार भरी.

Vidyamitan Sangh Warn Bhupesh Government
विद्यामितान संघ ने अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद भरी हुंकार
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 9:08 PM IST

विद्यामितान संघ ने अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद भरी हुंकार

रायपुर : नवा रायपुर के तूता प्रदर्शन स्थल में प्रदेश भर से विद्यामितान अतिथि शिक्षकों ने जमघट लगाया. विद्यामितान अतिथि शिक्षक सरकार से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं. 7 अगस्त से जारी इस प्रदर्शन का आखिरी दिन 13 अगस्त रविवार को है. प्रदर्शन के छठवें दिन प्रदर्शनकारियों ने अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में तख्ती लिए नंगे बदन विद्या मितान अतिथि शिक्षक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

विद्या मितान अतिथि शिक्षकों की केवल एक ही मांग नियमितीकरण करने की है. विद्यामितान संघ के प्रदेशाध्यक्ष की माने तो सरकार को बने लगभग 5 साल बीतने को हैं. बावजूद इसके विद्या मितान अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण नहीं हो पाया है. 15 अगस्त तक सरकार यदि मांगों पर अमल नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन करने के लिए विद्या मितान अतिथि शिक्षक तैयार हैं.पिछले 5 सालों से सरकार के ऊपर विश्वास कर हर तरह से अपील की गई. लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं हुई है. लिहाजा मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा.

"सरकार का दावा है कि 36 में से 34 वादों को पूरा कर चुकी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के रहने वाले विद्या मितान अतिथि शिक्षकों की मांगें क्यों पूरी नहीं की गई है. सरकार से बस एक यही प्रश्न है कि आखिर विद्या मिटाना अतिथि शिक्षकों का नियमितकरण कब होगा ? सरकार की वादा खिलाफी से दुखी होकर आज अर्धनग्न प्रदर्शन के लिए मजबूर हुए हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 अगस्त तक उनकी मांग को पूरा कर दिया जाए. नहीं तो उग्र आंदोलन के लिए विद्यामितान अतिथि शिक्षक तैयार हैं."-धर्मेंद्र वैष्णव,प्रदेश अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ विद्यामितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ

जनघोषणा पत्र में नियमित करने का था वादा : आपको बता दें कि सरकार बनने के पहले कांग्रेस ने साल 2018 में अपने जन घोषणापत्र में प्रदेश के विद्या मितान अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन सरकार बनने के बाद आज तक इनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया. प्रदर्शन से पहले विद्यामितान संघ ने कई बार सरकार के सामने अपनी मांगें रखी. लेकिन वो पूरी नहीं की गई.लिहाजा अब विद्या मितान अतिथि शिक्षक संघ आरपार की लड़ाई के मूड में है.शनिवार को प्रदर्शन के छठवें दिन विद्यामितान संघ के लोगों नेअर्धनग्न प्रदर्शन करके चेतावनी दी है.

रक्षाबंधन से पहले विद्यामितान संघ ने मनाई राखी, सीएम भूपेश से नियमितिकरण का मांगा उपहार
रायपुर में विद्यामितान संघ ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन
सावन में विद्यामितान संघ का अनोखा प्रदर्शन,रुद्राभिषेक करके आंदोलन की शुरुआत

सीएम भूपेश बघेल को भेज चुके हैं राखी : इसके पहले विद्यामितान अतिथि शिक्षकों ने अनोखे अंदाज में भीख मांग कर प्रदर्शन किया था.इसके बाद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को नियमित करने के लिए पत्र लिखने के साथ ही राखी भेजकर गुहार लगाई गई थी.लेकिन अब जब सरकार इनकी मांगें नहीं मान रही है तो संघ के पदाधिकारियों ने उग्र आंदोलन की तैयारी की है.

विद्यामितान संघ ने अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद भरी हुंकार

रायपुर : नवा रायपुर के तूता प्रदर्शन स्थल में प्रदेश भर से विद्यामितान अतिथि शिक्षकों ने जमघट लगाया. विद्यामितान अतिथि शिक्षक सरकार से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं. 7 अगस्त से जारी इस प्रदर्शन का आखिरी दिन 13 अगस्त रविवार को है. प्रदर्शन के छठवें दिन प्रदर्शनकारियों ने अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में तख्ती लिए नंगे बदन विद्या मितान अतिथि शिक्षक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

विद्या मितान अतिथि शिक्षकों की केवल एक ही मांग नियमितीकरण करने की है. विद्यामितान संघ के प्रदेशाध्यक्ष की माने तो सरकार को बने लगभग 5 साल बीतने को हैं. बावजूद इसके विद्या मितान अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण नहीं हो पाया है. 15 अगस्त तक सरकार यदि मांगों पर अमल नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन करने के लिए विद्या मितान अतिथि शिक्षक तैयार हैं.पिछले 5 सालों से सरकार के ऊपर विश्वास कर हर तरह से अपील की गई. लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं हुई है. लिहाजा मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा.

"सरकार का दावा है कि 36 में से 34 वादों को पूरा कर चुकी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के रहने वाले विद्या मितान अतिथि शिक्षकों की मांगें क्यों पूरी नहीं की गई है. सरकार से बस एक यही प्रश्न है कि आखिर विद्या मिटाना अतिथि शिक्षकों का नियमितकरण कब होगा ? सरकार की वादा खिलाफी से दुखी होकर आज अर्धनग्न प्रदर्शन के लिए मजबूर हुए हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 अगस्त तक उनकी मांग को पूरा कर दिया जाए. नहीं तो उग्र आंदोलन के लिए विद्यामितान अतिथि शिक्षक तैयार हैं."-धर्मेंद्र वैष्णव,प्रदेश अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ विद्यामितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ

जनघोषणा पत्र में नियमित करने का था वादा : आपको बता दें कि सरकार बनने के पहले कांग्रेस ने साल 2018 में अपने जन घोषणापत्र में प्रदेश के विद्या मितान अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन सरकार बनने के बाद आज तक इनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया. प्रदर्शन से पहले विद्यामितान संघ ने कई बार सरकार के सामने अपनी मांगें रखी. लेकिन वो पूरी नहीं की गई.लिहाजा अब विद्या मितान अतिथि शिक्षक संघ आरपार की लड़ाई के मूड में है.शनिवार को प्रदर्शन के छठवें दिन विद्यामितान संघ के लोगों नेअर्धनग्न प्रदर्शन करके चेतावनी दी है.

रक्षाबंधन से पहले विद्यामितान संघ ने मनाई राखी, सीएम भूपेश से नियमितिकरण का मांगा उपहार
रायपुर में विद्यामितान संघ ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन
सावन में विद्यामितान संघ का अनोखा प्रदर्शन,रुद्राभिषेक करके आंदोलन की शुरुआत

सीएम भूपेश बघेल को भेज चुके हैं राखी : इसके पहले विद्यामितान अतिथि शिक्षकों ने अनोखे अंदाज में भीख मांग कर प्रदर्शन किया था.इसके बाद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को नियमित करने के लिए पत्र लिखने के साथ ही राखी भेजकर गुहार लगाई गई थी.लेकिन अब जब सरकार इनकी मांगें नहीं मान रही है तो संघ के पदाधिकारियों ने उग्र आंदोलन की तैयारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.