रायपुर: राजधानी रायपुर पुलिस ने पार्सल बॉय बनकर रायपुर दुर्ग भिलाई में 30 से 35 लोगों के साथ ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि आरोपी पीड़ितों से सिर्फ 2 हजार रुपये की ठगी करता था. ताकि पीड़ित कम रकम समझ कर पुलिस में शिकायत न करें. लेकिन लागातर ठगी की वारदात सामने आने के बाद पुलिस के पास इसकी शिकायत पहुंची. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है.
खुद को डॉक्टर बताकर देता था वारदात को अंजाम: रायपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि "पंडरी, देवेंद्र नगर और सरस्वती नगर थाना में पार्सल बॉय ने ठगी की है. ऐसी शिकायत दर्ज हुई थी. ठगी की शिकायत मिलने पर रायपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई. जांच पड़ताल के दौरान रायपुर के ही गोलबाजार निवासी सैय्यद आसिफ अली को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद को डॉक्टर बता कर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें: honeytrap case in kabirdham: हनीट्रैप में फंसाकर युवक से लाखों की ठगी, सावधान रहें
इस तरह करता था ठगी: रायपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "आरोपी पीड़ितों को चिन्हांकित कर उनके दुकान, हेल्थ क्लब, स्टोर, किराना शॉप से उनका मोबाइल नम्बर प्राप्त करता था. उनके आस-पास के अस्पताल या क्लिनिक के नाम का उपयोग कर खुद को उसी अस्पताल या क्लिनिक का डॉक्टर बताता था. वह लोगों को स्वयं अस्पताल या क्लिनिक में उपस्थित नहीं होना बताते हुए पार्सल प्राप्त कर नगदी पार्सल ब्वॉय को देने के लिए अनुरोध करता था."
मात्र 2000 रूपये की ठगी करता था आरोपी: रायपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने आगे बताया कि "उसके बाद खुद पार्सल ब्वॉय बनकर पीड़ितों को फर्जी पार्सल थमा कर उनसे नगदी रकम प्राप्त कर ठगी की घटना को अंजाम देता था. आरोपी पीड़ितों से मात्र 2000 रूपये ही ठगी करता था. आरोपी वर्तमान में रायपुर के अपने घर में ना रह कर अलग अलग स्थानों में निवास कर रहा था."