रायपुर: राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान और आयुष विश्वविद्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के परीक्षा प्रभारी डॉक्टर विवेक चौधरी पर बड़ी कार्रवाई हुई है. उन्हें परीक्षा प्रभारी के पद से हटा दिया गया है. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सिफारिश पर की गई है. डॉक्टर विवेक चौधरी पर पीजी की एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए राज्य महिला आयोग से शिकायत की थी. जिसके बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने जांच और सुनवाई की थी. उसके बाद किरणमयी नायक ने डॉक्टर विवेक चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी.
इस मामले के आने के बाद मेडिकल कॉलेज से जुड़े डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक रहे डॉ. विवेक चौधरी से कई जिम्मेदारियों छीन ली गई थी. लेकिन अब भी वह आयुष विश्वविद्यालय में परीक्षा प्रभारी बने हुए थे.
डॉक्टर विवेक चौधरी पर कार्रवाई की मांग की गई थी
पीजी की पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर विवेक चौधरी ने उसकी परीक्षा में कई बार रुकावट लाने की कोशिश की. जिसके बाद राज्य महिला आयोग हरकत में आई और उसने डॉक्टर विवेक चौधरी को हटाने की मांग की. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.
कुलपति डॉ. एके चंद्राकर ने विवेक चौधरी पर की कार्रवाई !
सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विज्ञान और आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एके चंद्राकर ने यह कार्रवाई की है. इस मामले में डॉक्टर विवेक चौधरी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. विश्वविद्यालय प्रबंधन के मुताबिक इस बार परीक्षा के सभी पर्यवेक्षक प्रदेश के बाहर के विश्वविद्यालयों से बुलाए जाएंगे.