रायपुर : खमतराई थाना क्षेत्र के खोडियार होटल के पास बोलेरो वाहन चोरी की घटना हुई थी. वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी राहुल यादव को खमतराई पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई बोलेरो वाहन भी जब्त कर ली है. जब्त बोलेरो वाहन की कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है. खमतराई पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
कैसे हुई थी घटना : खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि "गुढ़ियारी के पहाड़ी चौक में रहने वाले प्रार्थी दरस निर्मलकर के पास बोलेरो वाहन है.इस वाहन को दरस खुद ही चलाया करता है. पीड़ित के मुताबिक 7 मई 2023 को खोडियार होटल भानपुरी के पास उसने अपनी बोलेरो वाहन को पार्क किया था. कुछ देर के बाद वहां आकर देखा तो बोलेरो वाहन वहां से गायब हो चुकी थी. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत खमतराई थाने में दर्ज कराई थी."
ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें... |
कैसे पकड़ा गया आरोपी : बोलेरो वाहन चोरी होने की घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी. आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज और वहां के स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई. जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खमतराई थाने का स्टाफ और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार किया. आरोपी राहुल यादव थाना खमरिया जिला बेमेतरा का रहने वाला है.