रायपुर: राजधानी में शुक्रवार यानी 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की गई है. लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी और राशन दुकानें भी बंद रहेंगी. फल, सब्जी और राशन खरीदने के लिए बुधवार को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को देखते हुए दुकानदारों ने भी सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं. व्यापारी लॉकडाउन का जमकर फायदा उठाते नजर आए. कालाबाजारी को रोकने के लिए गठित की गई टीम नदारद नजर आई. ETV भारत की टीम ने रायपुर के सबसे बड़े सब्जी बाजार शास्त्री बाजार का जायजा लिया. मार्केट में आम दिनों से ज्यादा भीड़ देखने को मिली. लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे और जरूरत के हिसाब से सब्जी और फलों की खरीदारी कर रहे थे.
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हालात, केंद्र ने जताई चिंता
सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों का कहना है कि कल तक जिस टमाटर का रेट प्रति किलोग्राम 10 रुपये था वह बढ़कर 40 रुपये हो गया है. 1 किलो आलू के दाम 20 रुपये था जो 40 हो गया है. प्याज का दाम पहले 20 रुपये था अब 40 रुपये हो गया था. सब्जी खरीद रहे इन ग्राहकों का कहना है कि प्रशासन को लॉकडाउन लगाने के पहले थोड़ा समय देना था. लॉकडाउन के दौरान इस बार सब्जी और राशन दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहेंगी. ग्राहकों का कहना है कि राशन और सब्जी खरीदी करने के लिए प्रशासन को दिन में 1 से 2 घंटे का समय देना चाहिए.
रायपुर: लॉकडाउन से पहले बाजारों में बढ़ी भीड़ और कालाबाजारी
सब्जियों के दाम पहले और अब
सब्जी | पहले की कीमत | अब की कीमत |
टमाटर | 10 रुपये | 40 रुपये |
फूलगोभी | 30 रुपये | 50 रुपये |
भिंडी | 40 रुपये | 70 रुपये |
शिमला मिर्च | 40 रुपये | 60 रुपये |
बरबटी | 40 रुपये | 60 रुपये |
पत्ता गोभी | 20 रुपये | 40 रुपये |
सेम | 40 रुपये | 60-70 रुपये |
भाटा | 30 रुपये | 50 रुपये |
आलू | 20 रुपये | 40 रुपये |
प्याज | 20 रुपये | 40 रुपये |