ETV Bharat / state

रायपुर : लॉकडाउन से पहले मार्केट में उमड़ी भीड़, 4 गुना महंगा बिका टमाटर - Vegetable prices in Raipur

राजधानी रायपुर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही मार्केट में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. बाजार में दोगुनी कीमत पर फल और सब्जियां बिकी और लोगों ने जमकर खरीदारी की. ETV भारत की टीम ने रायपुर के सबसे बड़े सब्जी बाजार शास्त्री बाजार का जायजा लिया.

Vegetable prices rise in market before lockdown in Raipur
शास्त्री बाजार में भीड़
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 6:17 PM IST

रायपुर: राजधानी में शुक्रवार यानी 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की गई है. लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी और राशन दुकानें भी बंद रहेंगी. फल, सब्जी और राशन खरीदने के लिए बुधवार को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को देखते हुए दुकानदारों ने भी सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं. व्यापारी लॉकडाउन का जमकर फायदा उठाते नजर आए. कालाबाजारी को रोकने के लिए गठित की गई टीम नदारद नजर आई. ETV भारत की टीम ने रायपुर के सबसे बड़े सब्जी बाजार शास्त्री बाजार का जायजा लिया. मार्केट में आम दिनों से ज्यादा भीड़ देखने को मिली. लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे और जरूरत के हिसाब से सब्जी और फलों की खरीदारी कर रहे थे.

रायपुर के बाजार में उमड़ी भीड़

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हालात, केंद्र ने जताई चिंता

सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों का कहना है कि कल तक जिस टमाटर का रेट प्रति किलोग्राम 10 रुपये था वह बढ़कर 40 रुपये हो गया है. 1 किलो आलू के दाम 20 रुपये था जो 40 हो गया है. प्याज का दाम पहले 20 रुपये था अब 40 रुपये हो गया था. सब्जी खरीद रहे इन ग्राहकों का कहना है कि प्रशासन को लॉकडाउन लगाने के पहले थोड़ा समय देना था. लॉकडाउन के दौरान इस बार सब्जी और राशन दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहेंगी. ग्राहकों का कहना है कि राशन और सब्जी खरीदी करने के लिए प्रशासन को दिन में 1 से 2 घंटे का समय देना चाहिए.

Vegetable prices rise in market before lockdown in Raipur
सब्जियों के बढ़े दाम


रायपुर: लॉकडाउन से पहले बाजारों में बढ़ी भीड़ और कालाबाजारी

सब्जियों के दाम पहले और अब

सब्जीपहले की कीमतअब की कीमत
टमाटर10 रुपये40 रुपये
फूलगोभी30 रुपये50 रुपये
भिंडी40 रुपये70 रुपये
शिमला मिर्च 40 रुपये60 रुपये
बरबटी 40 रुपये60 रुपये
पत्ता गोभी20 रुपये40 रुपये
सेम40 रुपये60-70 रुपये
भाटा30 रुपये50 रुपये
आलू 20 रुपये40 रुपये
प्याज20 रुपये40 रुपये

रायपुर: राजधानी में शुक्रवार यानी 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की गई है. लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी और राशन दुकानें भी बंद रहेंगी. फल, सब्जी और राशन खरीदने के लिए बुधवार को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को देखते हुए दुकानदारों ने भी सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं. व्यापारी लॉकडाउन का जमकर फायदा उठाते नजर आए. कालाबाजारी को रोकने के लिए गठित की गई टीम नदारद नजर आई. ETV भारत की टीम ने रायपुर के सबसे बड़े सब्जी बाजार शास्त्री बाजार का जायजा लिया. मार्केट में आम दिनों से ज्यादा भीड़ देखने को मिली. लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे और जरूरत के हिसाब से सब्जी और फलों की खरीदारी कर रहे थे.

रायपुर के बाजार में उमड़ी भीड़

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हालात, केंद्र ने जताई चिंता

सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों का कहना है कि कल तक जिस टमाटर का रेट प्रति किलोग्राम 10 रुपये था वह बढ़कर 40 रुपये हो गया है. 1 किलो आलू के दाम 20 रुपये था जो 40 हो गया है. प्याज का दाम पहले 20 रुपये था अब 40 रुपये हो गया था. सब्जी खरीद रहे इन ग्राहकों का कहना है कि प्रशासन को लॉकडाउन लगाने के पहले थोड़ा समय देना था. लॉकडाउन के दौरान इस बार सब्जी और राशन दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहेंगी. ग्राहकों का कहना है कि राशन और सब्जी खरीदी करने के लिए प्रशासन को दिन में 1 से 2 घंटे का समय देना चाहिए.

Vegetable prices rise in market before lockdown in Raipur
सब्जियों के बढ़े दाम


रायपुर: लॉकडाउन से पहले बाजारों में बढ़ी भीड़ और कालाबाजारी

सब्जियों के दाम पहले और अब

सब्जीपहले की कीमतअब की कीमत
टमाटर10 रुपये40 रुपये
फूलगोभी30 रुपये50 रुपये
भिंडी40 रुपये70 रुपये
शिमला मिर्च 40 रुपये60 रुपये
बरबटी 40 रुपये60 रुपये
पत्ता गोभी20 रुपये40 रुपये
सेम40 रुपये60-70 रुपये
भाटा30 रुपये50 रुपये
आलू 20 रुपये40 रुपये
प्याज20 रुपये40 रुपये
Last Updated : Apr 8, 2021, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.