ETV Bharat / state

Vegetable Market Price in Raipur: एक ही भाव मिल रहा आलू, प्याज, कद्दू और मूली, जानें क्या हैं ताजा रेट - Vegetable and fruits in chhattisgarh

cold weather ठंड का मौसम लगभग समापन की ओर है. इसी के साथ राजधानी रायपुर की मंडी में फल और सब्जियों के दाम भी कम हो गए हैं. आजकल ताजी और वेरायटी वाली मौसमी सब्जियों की बाजार में भरमार है. टमाटर सस्ते हो चले हैं तो आलू और फूल गोभी के दाम भी घटे हैं.

Vegetable Market Price in Raipur
एक ही भाव मिल रहा आलू, प्याज, कद्दू और मूली
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Feb 15, 2023, 11:18 AM IST

रायपुर: सब्जी मंडी में स्थानीय आवक के चलते इन दिनों ताजी और मौसमी सब्जियों की भरमार है. मूड और जरूरत के मुताबिक लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. हालांकि सब्जियों के रेट में बुधवार को कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिला. पिछले दिनों ऊंचे दाम पर बिक रहे आलू की कीमत फिर कम हो गई है. हरी मिर्च और धनिया के महंगे हुए हैं तो वहीं अदरक के दाम भी बढ़े हैं. हालांकि मौसमी सब्जियों और फलों के दाम स्थिर चल रहे हैं, जिसने लोगों को राहत दी है.

जानिए मंडी में इन सब्जियों के इतने हैं रेट: सब्जी मंडी में प्याज, आलू, कद्दू और मूली 20 रुपए प्रति किलो हैं. शिमला मिर्च, धनिया पत्ती और बरबट्टी का रेट 40 रुपए प्रति किलाे है. बैंगन 30, भिंडी 40, करेला 40, पत्ता गोभी 30, जिमिकांदा 30, फूल गोभी 40, लाला भाजी 40, मटर फल्ली 25, गांठ गोभी 40, पालक भाजी 40, अदरक 80, चुकंदर 40, हरी मिर्च 60, लहसुन 40, गाजर 25, लौकी 30, चना भाजी 60 रुपए किलो हैं. वहीं नींबू 10 रुपए के 5 हो गए हैं.

Aaj ka rashifal 15 February : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल

केला 40 रुपए दर्जन तो सेब 100 के पार: बाजार में कच्चा केला 20 रुपए दर्जन तो पक्का केला 40 रुपए दर्जन मिल रहा है. सेब का दाम 110 रुपए प्रतिकिलो तो वहीं अनार 120, चीकू 80, संतरा 40, अमरूद 30, मोसंबी 60 और अंगूर 100 रुपए किलो है.

लोकल में अच्छी हुई है पैदावार: ठंड में नए आलू के साथ ही मटर, गाजर, फूलगोभी, पत्तागोभी, पालक, मेथी, बथुआ, शलजम, मूली, मशरूम समेत तमाम ताजी सब्जियां आने लगती हैं. इस साल स्थानीय किसानों की पैदावार भी अच्छी हुई है. स्थानीय आवक बढ़ने से सब्जियों के दाम भी घटे हैं. लोगों के पास अब ढेरों विकल्प हैं. इन दिनों हरी पत्तेदार सब्जियां जल्दी खराब भी नहीं होतीं, इसलिए किचन के लिए खरीदारी का यह बढ़ियां मौका है.

रायपुर: सब्जी मंडी में स्थानीय आवक के चलते इन दिनों ताजी और मौसमी सब्जियों की भरमार है. मूड और जरूरत के मुताबिक लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. हालांकि सब्जियों के रेट में बुधवार को कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिला. पिछले दिनों ऊंचे दाम पर बिक रहे आलू की कीमत फिर कम हो गई है. हरी मिर्च और धनिया के महंगे हुए हैं तो वहीं अदरक के दाम भी बढ़े हैं. हालांकि मौसमी सब्जियों और फलों के दाम स्थिर चल रहे हैं, जिसने लोगों को राहत दी है.

जानिए मंडी में इन सब्जियों के इतने हैं रेट: सब्जी मंडी में प्याज, आलू, कद्दू और मूली 20 रुपए प्रति किलो हैं. शिमला मिर्च, धनिया पत्ती और बरबट्टी का रेट 40 रुपए प्रति किलाे है. बैंगन 30, भिंडी 40, करेला 40, पत्ता गोभी 30, जिमिकांदा 30, फूल गोभी 40, लाला भाजी 40, मटर फल्ली 25, गांठ गोभी 40, पालक भाजी 40, अदरक 80, चुकंदर 40, हरी मिर्च 60, लहसुन 40, गाजर 25, लौकी 30, चना भाजी 60 रुपए किलो हैं. वहीं नींबू 10 रुपए के 5 हो गए हैं.

Aaj ka rashifal 15 February : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल

केला 40 रुपए दर्जन तो सेब 100 के पार: बाजार में कच्चा केला 20 रुपए दर्जन तो पक्का केला 40 रुपए दर्जन मिल रहा है. सेब का दाम 110 रुपए प्रतिकिलो तो वहीं अनार 120, चीकू 80, संतरा 40, अमरूद 30, मोसंबी 60 और अंगूर 100 रुपए किलो है.

लोकल में अच्छी हुई है पैदावार: ठंड में नए आलू के साथ ही मटर, गाजर, फूलगोभी, पत्तागोभी, पालक, मेथी, बथुआ, शलजम, मूली, मशरूम समेत तमाम ताजी सब्जियां आने लगती हैं. इस साल स्थानीय किसानों की पैदावार भी अच्छी हुई है. स्थानीय आवक बढ़ने से सब्जियों के दाम भी घटे हैं. लोगों के पास अब ढेरों विकल्प हैं. इन दिनों हरी पत्तेदार सब्जियां जल्दी खराब भी नहीं होतीं, इसलिए किचन के लिए खरीदारी का यह बढ़ियां मौका है.

Last Updated : Feb 15, 2023, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.