ETV Bharat / state

सब्जियों की कीमतों में लगी आग, बिगड़ा किचन का बजट - Raipur vegetable market

कोरोना के कम होते मामले को देखते हुए रायपुर को अनलॉक कर दिया गया (Raipur has been unlocked) है.वहीं अनलॉक होते ही राजधानी के कई सब्जी मार्केट फिर से खुलने लगे हैं.लेकिन कोरोना की वजह से सब्जियों के दाम (rates of vegetables) आसमान छू रहे हैं.जिससे ग्राहक पहले की तुलना में अब कम सब्जी खरीद रहे हैं.

Vegetable prices are touching the sky in Raipur
आसमान पर सब्जियों के दाम
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 10:20 PM IST

रायपुरः अनलॉक होने के बाद राजधानी के कई सब्जी मार्केट (vegetable market) में फिर से दुकानदारों ने अपनी दुकान लगा ली है. लेकिन इन दुकानों से रौनक गायब हो गई है,और ग्राहकी भी कम हो गई है.सब्जियों के दाम पहले की तुलना में काफी बढ़ गए हैं. दुकानदार बताते हैं सब्जियों की लोकल सप्लाई नहीं होने के कारण सभी सब्जियों के दाम पहले की तुलना में काफी बढ़ गए हैं. दाम बढ़ने के साथ ही ग्राहक सब्जियों की खरीदारी भी कम कर रहे है.

आसमान पर सब्जियों के दाम

अनलॉक होने के बाद शहर के शास्त्री बाजार, सब्जी मार्केट, पुरानी बस्ती, सब्जी मार्केट, चंगोराभाठा सब्जी मार्केट, पुरानी बस्ती सब्जी मार्केट, तेलीबांधा सब्जी मार्केट, मंगल बाजार, सब्जी मार्केट, आमापारा सब्जी मार्केट सहित सभी जगहों पर सब्जी मार्केट खुली हुई है.ग्राहक भी इन दुकानों पर पहुंचकर सब्जियों की खरीदी कर रहे हैं. लेकिन ग्राहक दाम बढ़ने से पहले की तुलना में सब्जी कम मात्रा में खरीद रहे हैं.

बढ़े सब्जियों के दाम

रायपुर के आसपास के गांव से सब्जियों की आवक नहीं होने से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. ऐसे में सब्जी छत्तीसगढ़ से बाहर नागपुर, छिंदवाड़ा, इंदौर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों से सप्लाई हो रही है. जिसके कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों के रसोई का बजट भी बिगड़ गया है.

कितने बढ़े सब्जियों के दाम

सब्जी पहले की कीमत/per kgअब कीमत/ per kg
फूलगोभी40 रुपए80 रुपए
टमाटर 10 से 15 रुपए25 से 30 रुपए
बरबट्टी 15 से 20 रुपए30 से 40 रुपए
कुंदरू10 से 15 रुपए30 से 40 रुपए
परवल20 रुपए40 रुपए
पत्ता गोभी10 से 15 रुपए20 से 25 रुपए
बींस60 रुपए 160 रुपए

अनलॉक की नई गाइडलाइंस जारी

कलेक्टर सौरभ कुमार (Collector Saurabh Kumar) ने अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है. अब हफ्ते के सातों दिन बाजार रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. इस दौरान सभी प्रकार की स्थाई और अस्थाई दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, सुपर मार्केट, सब्जी मंडी, फल मंडी, अनाज मंडी खुल सकेंगे. इसके अलावा क्लब, शोरूम, शराब दुकान, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क और जिम के संचालन की भी अनुमति दी गई है.

रात्रि लॉकडाउन

नए अनलॉक गाइंडलाइंस में रात्रि लॉकडाउन को यथावत रखा गया है. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी जारी रहेगी.

Unlock की नई गाइडलाइंस जारी: रायपुर में अब रविवार रात 8 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें

कम हो रहे हैं संक्रमण के मामले

रायपुर में लगातार कोरोना के केस कम हो रहे हैं. गुरुवार को जिले में कोविड के सिर्फ 18 मरीज मिले हैं. रायपुर जिले में एक्टिव केस की संख्या 250 है.

रायपुरः अनलॉक होने के बाद राजधानी के कई सब्जी मार्केट (vegetable market) में फिर से दुकानदारों ने अपनी दुकान लगा ली है. लेकिन इन दुकानों से रौनक गायब हो गई है,और ग्राहकी भी कम हो गई है.सब्जियों के दाम पहले की तुलना में काफी बढ़ गए हैं. दुकानदार बताते हैं सब्जियों की लोकल सप्लाई नहीं होने के कारण सभी सब्जियों के दाम पहले की तुलना में काफी बढ़ गए हैं. दाम बढ़ने के साथ ही ग्राहक सब्जियों की खरीदारी भी कम कर रहे है.

आसमान पर सब्जियों के दाम

अनलॉक होने के बाद शहर के शास्त्री बाजार, सब्जी मार्केट, पुरानी बस्ती, सब्जी मार्केट, चंगोराभाठा सब्जी मार्केट, पुरानी बस्ती सब्जी मार्केट, तेलीबांधा सब्जी मार्केट, मंगल बाजार, सब्जी मार्केट, आमापारा सब्जी मार्केट सहित सभी जगहों पर सब्जी मार्केट खुली हुई है.ग्राहक भी इन दुकानों पर पहुंचकर सब्जियों की खरीदी कर रहे हैं. लेकिन ग्राहक दाम बढ़ने से पहले की तुलना में सब्जी कम मात्रा में खरीद रहे हैं.

बढ़े सब्जियों के दाम

रायपुर के आसपास के गांव से सब्जियों की आवक नहीं होने से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. ऐसे में सब्जी छत्तीसगढ़ से बाहर नागपुर, छिंदवाड़ा, इंदौर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों से सप्लाई हो रही है. जिसके कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों के रसोई का बजट भी बिगड़ गया है.

कितने बढ़े सब्जियों के दाम

सब्जी पहले की कीमत/per kgअब कीमत/ per kg
फूलगोभी40 रुपए80 रुपए
टमाटर 10 से 15 रुपए25 से 30 रुपए
बरबट्टी 15 से 20 रुपए30 से 40 रुपए
कुंदरू10 से 15 रुपए30 से 40 रुपए
परवल20 रुपए40 रुपए
पत्ता गोभी10 से 15 रुपए20 से 25 रुपए
बींस60 रुपए 160 रुपए

अनलॉक की नई गाइडलाइंस जारी

कलेक्टर सौरभ कुमार (Collector Saurabh Kumar) ने अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है. अब हफ्ते के सातों दिन बाजार रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. इस दौरान सभी प्रकार की स्थाई और अस्थाई दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, सुपर मार्केट, सब्जी मंडी, फल मंडी, अनाज मंडी खुल सकेंगे. इसके अलावा क्लब, शोरूम, शराब दुकान, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क और जिम के संचालन की भी अनुमति दी गई है.

रात्रि लॉकडाउन

नए अनलॉक गाइंडलाइंस में रात्रि लॉकडाउन को यथावत रखा गया है. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी जारी रहेगी.

Unlock की नई गाइडलाइंस जारी: रायपुर में अब रविवार रात 8 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें

कम हो रहे हैं संक्रमण के मामले

रायपुर में लगातार कोरोना के केस कम हो रहे हैं. गुरुवार को जिले में कोविड के सिर्फ 18 मरीज मिले हैं. रायपुर जिले में एक्टिव केस की संख्या 250 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.