रायपुरः अनलॉक होने के बाद राजधानी के कई सब्जी मार्केट (vegetable market) में फिर से दुकानदारों ने अपनी दुकान लगा ली है. लेकिन इन दुकानों से रौनक गायब हो गई है,और ग्राहकी भी कम हो गई है.सब्जियों के दाम पहले की तुलना में काफी बढ़ गए हैं. दुकानदार बताते हैं सब्जियों की लोकल सप्लाई नहीं होने के कारण सभी सब्जियों के दाम पहले की तुलना में काफी बढ़ गए हैं. दाम बढ़ने के साथ ही ग्राहक सब्जियों की खरीदारी भी कम कर रहे है.
अनलॉक होने के बाद शहर के शास्त्री बाजार, सब्जी मार्केट, पुरानी बस्ती, सब्जी मार्केट, चंगोराभाठा सब्जी मार्केट, पुरानी बस्ती सब्जी मार्केट, तेलीबांधा सब्जी मार्केट, मंगल बाजार, सब्जी मार्केट, आमापारा सब्जी मार्केट सहित सभी जगहों पर सब्जी मार्केट खुली हुई है.ग्राहक भी इन दुकानों पर पहुंचकर सब्जियों की खरीदी कर रहे हैं. लेकिन ग्राहक दाम बढ़ने से पहले की तुलना में सब्जी कम मात्रा में खरीद रहे हैं.
बढ़े सब्जियों के दाम
रायपुर के आसपास के गांव से सब्जियों की आवक नहीं होने से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. ऐसे में सब्जी छत्तीसगढ़ से बाहर नागपुर, छिंदवाड़ा, इंदौर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों से सप्लाई हो रही है. जिसके कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों के रसोई का बजट भी बिगड़ गया है.
कितने बढ़े सब्जियों के दाम
सब्जी | पहले की कीमत/per kg | अब कीमत/ per kg |
फूलगोभी | 40 रुपए | 80 रुपए |
टमाटर | 10 से 15 रुपए | 25 से 30 रुपए |
बरबट्टी | 15 से 20 रुपए | 30 से 40 रुपए |
कुंदरू | 10 से 15 रुपए | 30 से 40 रुपए |
परवल | 20 रुपए | 40 रुपए |
पत्ता गोभी | 10 से 15 रुपए | 20 से 25 रुपए |
बींस | 60 रुपए | 160 रुपए |
अनलॉक की नई गाइडलाइंस जारी
कलेक्टर सौरभ कुमार (Collector Saurabh Kumar) ने अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है. अब हफ्ते के सातों दिन बाजार रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. इस दौरान सभी प्रकार की स्थाई और अस्थाई दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, सुपर मार्केट, सब्जी मंडी, फल मंडी, अनाज मंडी खुल सकेंगे. इसके अलावा क्लब, शोरूम, शराब दुकान, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क और जिम के संचालन की भी अनुमति दी गई है.
रात्रि लॉकडाउन
नए अनलॉक गाइंडलाइंस में रात्रि लॉकडाउन को यथावत रखा गया है. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी जारी रहेगी.
Unlock की नई गाइडलाइंस जारी: रायपुर में अब रविवार रात 8 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें
कम हो रहे हैं संक्रमण के मामले
रायपुर में लगातार कोरोना के केस कम हो रहे हैं. गुरुवार को जिले में कोविड के सिर्फ 18 मरीज मिले हैं. रायपुर जिले में एक्टिव केस की संख्या 250 है.