रायपुर: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भारत में खास तौर पर ट्रीट किया जा रहा है. इसे देश की वीआईपी ट्रेनों में गिना जाता है. जब से वंदे भारत ट्रोन लॉन्च हुआ है. इसे आधुनिक रेलवे की तरफ पहले कदम के रूप में देखा जा रहा है. वंदे भारत ट्रेनों को देखने के बाद आम लोग से लेकर खास लोग तक सब इसके फैन हो गए हैं. सेलिब्रेटी वर्ग के लोगों को भी यह ट्रेन काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि इस बार इस ट्रेन को देखकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ट्वीट किए बिना नहीं रहे. उन्होंने ट्रेन का वह वीडियो शेयर किया है. जिसमें ट्रेन खूबसूरत वादियों के बीच से गुजर रही है.
पहाड़ों और झील के बीच से गुजरी वंदे भारत ट्रेन : इस वीडियो की खास बात ये दिखी की इसे जिस तरह से कैप्चर किया गया. वे काफी दिलचस्प है. कैमरे और ट्रेन के बीच एक वाटर झील है. जिसमें ट्रेन की परछाई दिख रही है. साफ सफेद रंग की ट्रेन की परछाई पानी में काफी खूबसूरत दिख रही है. यह एक दिलचस्प बात है कि देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ही एकमात्र सफेद रंग की ट्रेन है. मनसुख मंडाविया ने ट्विटर में वीडियो शेयर कर लिखा है "वाट ए कैप्चर."
-
What a Capture! #VandeBharat pic.twitter.com/r60CxAPfVm
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What a Capture! #VandeBharat pic.twitter.com/r60CxAPfVm
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 9, 2023What a Capture! #VandeBharat pic.twitter.com/r60CxAPfVm
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 9, 2023
जानिए देश में कितनी वंदे भारत ट्रेनें हैं संचालित
- वंदे भारत एक्सप्रेस रूट 1: नई दिल्ली और वाराणसी के बीच संचालित है ट्रेन
- वंदे भारत एक्सप्रेस रूट 2: नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू-कश्मीर) के बीच ट्रेन हैं संचालित
- वंदे भारत एक्सप्रेस रूट 3: गांधीनगर और मुंबई के बीच.
- वंदे भारत एक्सप्रेस रूट 4: नई दिल्ली से अंब अंदौरा, हिमाचल प्रदेश के बीच.
- वंदे भारत एक्सप्रेस रूट 5: चेन्नई से मैसूर के बाच.
- वंदे भारत एक्सप्रेस रूट 6: नागपुर और बिलासपुर के बीच.
- वंदे भारत एक्सप्रेस रूट 7: हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच
- वंदे भारत एक्सप्रेस रूट 8: सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम के बीच
- वंदे भारत एक्सप्रेस रूट 9: मुंबई से साईंनगर शिरडी के बीच.
- वंदे भारत एक्सप्रेस रूट 10: मुंबई से सोलापुर के बीच.