ETV Bharat / state

Teddy Day: राशि के मुताबिक टेडी का रंग रिश्तों को बनाएगा मजबूत - color according to your zodiac sign

according to astrology युवाओं को प्रेम के आगे सारे रिश्ते-नाते फीके लगने लगते हैं. वेलेंटाइन वीक में अपने प्यार के और मजबूत करने के लिए उपहारों का झड़ी लगा देते हैं. मगर ध्यान रखें उपहार के रंग का भी रिश्तों पर असर पड़ता है. ज्योतिष के मुताबिक टेडी डे पर गिफ्ट चुने और अपने पार्टनर को दें कभी न भूल पाने वाला एहसास.

valentine week 2023
राशि के मुताबिक टेडी का रंग रिश्तों को बनाएगा मजबूत
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 3:22 PM IST

रायपुर/हैदराबाद: टेडी डे पर अगर आप भी अपने पार्टनर के गिफ्ट देने की ऐसा सोच रहे हैं तो पहले ज्योतिष के अनुसार अपने प्यार के पंसदीदा रंग को जान लें. इससे आपके प्यार की गाड़ी पटड़ी पर आ जाएगी और रिश्तों में मजबूती आएगी. कुछ रंग हमारे लिए लकी होते हैं तो कुछ प्रेम में बाधा भी डाल सकते हैं. अगर आप अपने प्यार में सफलता चाहते हैं तो ज्योतिष की नजर से जानें की कौन सी राशि के जातक को कौन से रंग का टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं.

valentine week 2023
राशि के मुताबिक टेडी का रंग रिश्तों को बनाएगा मजबूत

यह भी पढ़ें: Chocolate Day: चॉकलेट बुके के लिए दिख रही लोगों की दीवानगी

मेष-लाल, सफेद, गुलाबी, नारंगी, गोलडन या पीले रंग का टेडी दें. काले रंग का कोई भी गिफ्ट देने की भूल न करें.

वृष- गुलाबी, क्रीम, सफेद या ब्राउन रंग भी इन्हें भा सकता है. लाल रंग का टेडी बियर देने से परहेज करें.

मिथुन- हरा, काला, सफेद, लाल और पिंक. इनमें से किसी भी रंग का टेडी आप चुन सकते हैं.

कर्क- हरा या पीले कवर में लिपटा गिफ्ट भेंट किया जाए तो प्यार को सफलता मिलेगी.

सिंह- सफेद, गोल्डन और पीले रंग का टेडी दिया जा सकता है.

कन्या- पीच, लाइट ब्लू और लाइट पिंक कलर, बोतल ग्रीन, काला और हरे रंग के गिफ्ट से भी इन्हें इंप्रेस किया जा सकता है.

तुला- इस राशि के लोगों को नीला रंग अधिक पसंद होता है. इन्हें सफेद और पीले रंग का टेडी बियर भी भेंट कर सकते हैं.

वृश्चिक- इन्हें पर्पल, ब्राउन, बोतल ग्रीन और लाल रंग के टेडी बियर दिए जा सकते हैं.

धनु- इन्हें लाल, नीला, नारंगी रंग पसंद होता है. सफेद रंग का टेडी बियर मिलने पर इनके दिल को सुकून मिलेगा.

मकर-इन्हें ब्राउन और खाकी रंग पसंद होता है. लाल रंग का टैडी देने की बजाय सफेद रंग का टेडी बेस्ट रहेगा.

कुंभ- बैंगनी इनका पसंदीदा रंग है. इन्हें बैंगनी रंग का टेडी गिफ्ट किया जा सकता है.

मीन- इस राशि के जातक को खिला हुआ पीला रंग पसंद आता है. सफेद, लाल, मेहरून रंग का टेडी इन्हें जल्द इंप्रेस कर सकता है.

रायपुर/हैदराबाद: टेडी डे पर अगर आप भी अपने पार्टनर के गिफ्ट देने की ऐसा सोच रहे हैं तो पहले ज्योतिष के अनुसार अपने प्यार के पंसदीदा रंग को जान लें. इससे आपके प्यार की गाड़ी पटड़ी पर आ जाएगी और रिश्तों में मजबूती आएगी. कुछ रंग हमारे लिए लकी होते हैं तो कुछ प्रेम में बाधा भी डाल सकते हैं. अगर आप अपने प्यार में सफलता चाहते हैं तो ज्योतिष की नजर से जानें की कौन सी राशि के जातक को कौन से रंग का टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं.

valentine week 2023
राशि के मुताबिक टेडी का रंग रिश्तों को बनाएगा मजबूत

यह भी पढ़ें: Chocolate Day: चॉकलेट बुके के लिए दिख रही लोगों की दीवानगी

मेष-लाल, सफेद, गुलाबी, नारंगी, गोलडन या पीले रंग का टेडी दें. काले रंग का कोई भी गिफ्ट देने की भूल न करें.

वृष- गुलाबी, क्रीम, सफेद या ब्राउन रंग भी इन्हें भा सकता है. लाल रंग का टेडी बियर देने से परहेज करें.

मिथुन- हरा, काला, सफेद, लाल और पिंक. इनमें से किसी भी रंग का टेडी आप चुन सकते हैं.

कर्क- हरा या पीले कवर में लिपटा गिफ्ट भेंट किया जाए तो प्यार को सफलता मिलेगी.

सिंह- सफेद, गोल्डन और पीले रंग का टेडी दिया जा सकता है.

कन्या- पीच, लाइट ब्लू और लाइट पिंक कलर, बोतल ग्रीन, काला और हरे रंग के गिफ्ट से भी इन्हें इंप्रेस किया जा सकता है.

तुला- इस राशि के लोगों को नीला रंग अधिक पसंद होता है. इन्हें सफेद और पीले रंग का टेडी बियर भी भेंट कर सकते हैं.

वृश्चिक- इन्हें पर्पल, ब्राउन, बोतल ग्रीन और लाल रंग के टेडी बियर दिए जा सकते हैं.

धनु- इन्हें लाल, नीला, नारंगी रंग पसंद होता है. सफेद रंग का टेडी बियर मिलने पर इनके दिल को सुकून मिलेगा.

मकर-इन्हें ब्राउन और खाकी रंग पसंद होता है. लाल रंग का टैडी देने की बजाय सफेद रंग का टेडी बेस्ट रहेगा.

कुंभ- बैंगनी इनका पसंदीदा रंग है. इन्हें बैंगनी रंग का टेडी गिफ्ट किया जा सकता है.

मीन- इस राशि के जातक को खिला हुआ पीला रंग पसंद आता है. सफेद, लाल, मेहरून रंग का टेडी इन्हें जल्द इंप्रेस कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.