ETV Bharat / state

एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण, तैयारी तेज - over 18 years of age from may 1

पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना के टीके लगेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर तैयारी तेज कर दी है. वोटर लिस्ट के आधार पर लोगों का चिन्हित किया जा रहा है.

vaccination-preparations-over-18-years-of-age-from-may-1-at-raipur
रायपुर में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण की तैयारी तेज
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 8:17 PM IST

रायपुर: केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश के बाद रायपुर जिले में भी 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. वैक्सीनेशन को लेकर रोड मैप तैयार किया गया है. राजधानी में 18 वर्ष से 45 साल तक के 9 लाख से ज्यादा लोगों को टीकाकरण किया जाएगा. वहीं मतदाता सूची का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.

रायपुर में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण की तैयारी तेज

रायपुर में 227 वैक्सीनेशन सेंटर

रायपुर जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (raipur cmho) डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगेंगे. इसकी तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने बताया कि रायपुर जिले में 45 वर्ष से अधिक 60% लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. वहीं 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान जिले के 227 वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाई जा रही है. अगर आवश्यकता पड़ती है तो नए सेंटर भी बनाए जाएंगे.

vaccination-preparations-over-18-years-of-age-from-may-1-at-raipur
रायपुर जिले में अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

वोटर लिस्ट की ली जाएगी मदद

रायपुर नगर निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया की 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाना है. अभी 45 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. 1 मई से शुरू होने वाले चौथे चरण के वैक्सीनेशन अभियान में वोटर लिस्ट के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. अपर आयुक्त ने कहा कि वैक्सिनेशन बेहद जरूरी है. सब लोगों को उसे लगवाना चाहिए.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन

हर वार्ड में टीकाकरण केंद्र होगा संचालित

1 मई से होने वाले टीकाकरण में लोगों की संख्या बढ़ने की वजह से नए टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की योजना है. प्रशासन की कोशिश है कि हर वार्ड में एक टीकाकरण केंद्र संचालित किया जाए, जिससे लोगों को अपने एरिया में रहकर ही टीका लगवा सकें. जिस तरह लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने अपने स्थानीय केंद्र में जाते हैं. उसी तरह केंद्रों में जाकर टीकाकरण लगवा पाएं.

जिले में अब तक 4 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन

रायपुर जिले में अब तक चार लाख 27 हजार 10 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. जिले के 3,43,589 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं अब तक 59,121 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है.

रायपुर: केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश के बाद रायपुर जिले में भी 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. वैक्सीनेशन को लेकर रोड मैप तैयार किया गया है. राजधानी में 18 वर्ष से 45 साल तक के 9 लाख से ज्यादा लोगों को टीकाकरण किया जाएगा. वहीं मतदाता सूची का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.

रायपुर में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण की तैयारी तेज

रायपुर में 227 वैक्सीनेशन सेंटर

रायपुर जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (raipur cmho) डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगेंगे. इसकी तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने बताया कि रायपुर जिले में 45 वर्ष से अधिक 60% लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. वहीं 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान जिले के 227 वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाई जा रही है. अगर आवश्यकता पड़ती है तो नए सेंटर भी बनाए जाएंगे.

vaccination-preparations-over-18-years-of-age-from-may-1-at-raipur
रायपुर जिले में अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

वोटर लिस्ट की ली जाएगी मदद

रायपुर नगर निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया की 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाना है. अभी 45 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. 1 मई से शुरू होने वाले चौथे चरण के वैक्सीनेशन अभियान में वोटर लिस्ट के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. अपर आयुक्त ने कहा कि वैक्सिनेशन बेहद जरूरी है. सब लोगों को उसे लगवाना चाहिए.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन

हर वार्ड में टीकाकरण केंद्र होगा संचालित

1 मई से होने वाले टीकाकरण में लोगों की संख्या बढ़ने की वजह से नए टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की योजना है. प्रशासन की कोशिश है कि हर वार्ड में एक टीकाकरण केंद्र संचालित किया जाए, जिससे लोगों को अपने एरिया में रहकर ही टीका लगवा सकें. जिस तरह लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने अपने स्थानीय केंद्र में जाते हैं. उसी तरह केंद्रों में जाकर टीकाकरण लगवा पाएं.

जिले में अब तक 4 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन

रायपुर जिले में अब तक चार लाख 27 हजार 10 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. जिले के 3,43,589 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं अब तक 59,121 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.