रायपुर : आज से प्रदेश में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोना वैक्सीन लगाने की (corona vaccination of chhattisgarh children) शुरुआत हो गई है. कोविन पोर्टल अपडेट नहीं हो रहा है. जिसके कारण बच्चों का ऑफलाइन ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. प्रदेश में 12 से 14 वर्ष के लगभग 13 लाख 21 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाया जाना है. रायपुर में 12 से 14 आयु वर्ष के 1 लाख 20 हजार बच्चे हैं. 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को को-वैक्सीन लगाया जा रहा है. वहीं 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाया जा रहा है. फिलहाल रायपुर के सिर्फ जिला अस्पताल में 12 से 14 आयु वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाया जा रहा है.
कोविन पोर्टल में अपडेट न होने की वजह से बच्चों का ऑफलाइन हो रहा रजिस्ट्रेशन
अधिकारी ने बताया कि सुबह से अब तक जिला अस्पताल में 12 से 14 आयु वर्ष के सिर्फ 3 बच्चों को ही वैक्सीन लगाया है. कोविन पोर्टल अपडेट ना होने की वजह से फिलहाल बच्चों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन ही किया जा रहा है जिसे बाद में कोविन पोर्टल में अपडेट किया जाएगा. होली के कारण और एग्जाम की वजह से फिलहाल बच्चों की भीड़ वैक्सीनेशन सेंटर में नजर नहीं आ रही है. होली के बाद और बच्चों के एग्जाम होने के बाद उम्मीद है कि वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों का उत्साह दिखेगा.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत में लोकप्रिय हुआ गोबर का ब्रीफकेस, जानिए सबसे पहले किसने बनाई ये चीज ?
वैक्सीनेशन को लेकर कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारी लेंगे निर्णय
गौर हो कि कोविन पोर्टल अपडेट नहीं होने की वजह से सिर्फ कुछ ही केंद्रों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. वहीं, 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन स्कूल में भी किया जाना है, लेकिन होली के बाद इसको लेकर कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए जाएंगे किन स्कूलों में वैक्सीनेशन होगा. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया क्या रहेगी. किन स्कूलों में वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी गई है. जिले में बच्चों की जनसंख्या देखते हुए कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारी स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था करेंगे.