रायपुर: नगर निगम की बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जरूरी फैसले लिए गए हैं. टीकाकरण और इससे जुड़े कार्यों में तेजी लाने के लिए ये मीटिंग आयोजित की गई थी. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि अब बाजार, शॉपिंग मॉल और अन्य दुकानों का संचालन करने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होगा. जिनके पास वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र नहीं होगा, उन्हें व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी जाएगी. रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने ETV भारत से कहा कि राशन दुकानों में वैक्सीनेशन कराना महत्वपूर्ण है. बिना टीकाकरण के आपको राशन नहीं मिलेगा. बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के सब्जी नहीं बेच पाएंगे. बिना टीके के दुकानों में सेल्समैन नहीं बैठ पाएंगे.
वार्डों को मिलेगा इनाम
टीकाकरण की धीमी रफ्तार को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि जिन वार्डों में ज्यादा टीके लगाएं जाएंगे, उन्हें इनाम मिलेगा. जिस वार्ड में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन होगा उसे 10 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए मिलेंगे. इसी तरह दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले वार्ड को 8 लाख रुपए और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले वार्ड को 5 लाख की राशि दी जाएगी. रायपुर मेयर ने ETV भारत से कहा कि ये प्रतियोगिता 10 दिन तक चलेगी.
वैक्सीनेशन में तेजी के लिए जरूरी है जागरूकता
रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) महापौर एजाज ढेबर (Mayor Aijaz Dhebar ) ने ETV भारत से कहा कि वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी चल रही है. (corona vaccination slow in raipur) ऐसे में अब जिस वार्ड में ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन होगा उसे इनाम स्वरूप राशि दी जाएगी. महापौर निधि से यह राशि विकास कार्यों के लिए वार्डों को दी जाएगी. मेयर ने कहा कि हर रविवार को 70 वार्ड के जनप्रतिनिधि टीकाकरण जागरूकता अभियान के लिए प्रचार पर निकलेंगे. इससे उम्मीद की जा रही है कि वैक्सीनेशन में तेजी आएगी. मेयर ने बताया कि सभापति ने सुझाव दिया है कि हर स्तर पर लोगों को टीके के लिए जागरूक कराना होगा. एकजुट होकर काम करेंगे तो वैक्सीनेशन की दर बढ़ेगी.
रायपुर के वार्डों में शिविर लगाकर 45 प्लस आयु वर्ग का हो रहा कोरोना टीकाकरण
21 जून को लगे टीकों के आंकड़े
प्रदेश में 21 जून को कोरोना से बचाव के टीके के कुल 91 हजार 172 डोज लगाए गए. राज्य के 77 हजार 484 नागरिकों ने टीके की पहली खुराक और 13 हजार 688 ने दूसरी खुराक ली. 21 जून को प्रदेश भर के 2563 साइट्स पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया. 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 78 हजार 661 और 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों को 11 हजार 829 टीके लगाए गए. 18 से 44 आयु वर्ग में 72 हजार 458 युवाओं को पहला टीका और 6203 को दूसरा टीका लगाया गया. वहीं 45 वर्ग से अधिक के 4962 नागरिकों ने पहला टीका और 6867 ने दूसरा टीका लगवाया. रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 14 हजार 597 और रायपुर में 14 हजार 209 लोगों ने टीके लगवाए.
कुल वैक्सीनेशन का डाटा
- प्रदेश भर में टीके की पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक (21 जून तक) कुल 77 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं.
- राज्य के 64 लाख 69 हजार 047 लोगों को पहला टीका और 12 लाख 31 हजार 086 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.
- 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव के टीके की पहली डोज और 69 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.
- वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहला टीका और 70 प्रतिशत को दूसरा टीका लगाया जा चुका है.
- प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 78 प्रतिशत लोगों को इसकी पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 13 प्रतिशत लोग इसके दोनों डोज लगवा चुके हैं.
- प्रदेश भर में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 12 लाख 76 हजार 761 युवाओं को कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका और 35 हजार 273 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ को अब तक कुल 97 लाख नौ हजार 870 टीके प्राप्त हुए हैं. इनमें 87 लाख 91 हजार 500 कोविशील्ड और नौ लाख 18 हजार 370 कोवैक्सीन शामिल हैं. प्रदेश में अभी 19 लाख 96 हजार 508 टीके उपलब्ध हैं, जिनमें कोविशील्ड के 15 लाख 18 हजार 538 टीके एवं कोवैक्सीन के चार लाख 77 हजार 970 टीके शामिल हैं.
एक करोड़ कोरोना टेस्ट पूरा होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग को दी बधाई
घर-घर वैक्सीनेशन कार्यक्रम
45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सरकार ने वार्डों में घर-घर पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाने की योजना बनाई है. इसमें मोबाइल यूनिट का स्वास्थ्य अमला वार्डों में जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक कर रहा है. इसके साथ ही लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. चिरायु मोबाइल वैन में डॉक्टर के साथ फार्मासिस्ट और वैक्सीनेटर रहते हैं. पहले ही जगह का चयन कर लिया जाता है और वार्ड में व्यवस्थित तरीके से लोगों का टीकाकरण हो रहा है. इसके तहत रायपुर के वार्डों में 11 जून से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना टेस्ट पर डालें एक नजर
21 जून तक के आंकड़ों की मानें तो अबतक 1 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. (one crore corona test in chhattisgarh) जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी है. लगभग रोजाना प्रदेश में 40 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि रविवार को प्रदेश में आधा दिन का लॉकडाउन रहने के वजह से रविवार को 30 हजार के आसपास कोरोना टेस्ट किए गए. अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम होते हुए नजर आ रही है. पॉजिटिविटी दर भी प्रदेश में लगातार घटती जा रही है. अब रोजाना प्रदेश में 500 के आसपास कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.