रायपुरः जिले में ठगी और धोखाधड़ी का दौर जारी है. सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में फर्जी डॉक्टर बनकर इलाज के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां शातिर आरोपी उस्मान अली अपने को डॉक्टर बताकर लोगों से इलाज के नाम पर ठगी करता था.
समाचार पत्र के माध्यम से करता था विज्ञापन
आरोपी उस्मान अली ने समाचार पत्र में गठिया जैसी बीमारी का शर्तिया इलाज का विज्ञापन देकर राजधानी के दो बुजुर्गों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है. आरोपी के साथी अभी भी फरार हैं. आरोपी उस्मान अली ने रायपुर में ठगी के कई मामलों को अंजाम दिया है. आरोपी ने तीन मामले के बारे में पुलिस को जानकारी दी है. पहला मामला आमानाका थाना का है. दूसरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का और तीसरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है. तीनों मामलों में आरोपी उस्मान अली ने प्रार्थी को बीमारी का इलाज कराने की बात कह कर उनका गलत इलाज किया है,और पैसे ठग कर फरार हो गया.
-20 करोड़ की ठगी का मुख्य आरोपी अब भी फरार
आरोपी ने अलग-अलग इलाज कर की ठगी
आरोपी ने सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में रिटायर्ड शिक्षक को ठगी का शिकार बना कर उससे 3 लाख ठग लिया. दूसरे मामले में आरोपी ने खम्हारडीह थाना क्षेत्र में सफेद दाग का इलाज करने के नाम पर प्रार्थी से 85 हजार ठगा. साथ ही तीसरे मामले में आरोपी ने आमानाका थाना क्षेत्र में कारोबारी से खुद को डॉक्टर बताकर 5 हजार ठगा. पुलिस के पास आ रही लगातार शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की. जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी की खोजबीन करने में लग गई. जिसके बाद पुलिस ने फर्जी डॉक्टर उस्मान अली को मुंबई से गिरफ्तार किया.