रायपुर : रायपुर नगर निगम की ओर से यूजर चार्ज में की गई (user charges Increase in Raipur) बढ़ोतरी का बीजेपी विरोध कर रही है. इसको लेकर बीजेपी नेता नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के आवास पर ज्ञापन सौंपने पहुंचे. भाजपा नेताओं का कहना है कि यूजर चार्ज बढ़ने के कारण व्यापारियों पर अधिक दबाव बढ़ रहा है. इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे और अकबर अली सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
व्यापारियों से वसूले जा रहे करीब 20 करोड़ रुपये सालाना
श्रीचंद सुंदरानी (Srichand Sundrani) ने बताया कि व्यापारियों से यूजर चार्ज वसूल किया जा रहा है. करीब 600-700 रुपए व्यापारियों से अलग-अलग चार्जेज के रूप में एक महीने के वसूल किये जा रहे हैं. ऐसे करीब 20 हजार दुकानदार राजधानी में हैं, जिनकी हजार स्क्वायर फीट से ज्यादा बड़ी दुकान हैं. एक मोटे तौर पर अगर हम राशि का टोटल करें तो करीब 20 करोड़ सालाना व्यापारियों से नगर निगम वसूल कर रहा है.
रायपुर में गंदगी फैलाने वालों पर निगम निगम की कार्रवाई, 15 दिनों में 1555 लोगों से वसूल हुआ जुर्माना
तीन साल से सरकार ने नहीं लिया चार्ज, फिर अचानक ऐसा क्यों
हमारे समय में भी यह कानून आया था, उस समय भी व्यापारियों का विरोध था. इसलिए हमने कोई यूजर चार्ज नहीं लिया. अभी भी व्यापारी विरोध कर रहे हैं. वहीं 3 साल से इस सरकार ने भी यूजर चार्ज नहीं लिया. अचानक फिर यह यूजर चार्ज क्यों ले रहे हैं. नगर निगम व्यापारियों से चार अलग तरीके के टैक्स वसूल करता है. हमने कहा है कि आप इस पर विचार करिए. मंत्री जी आश्वासन दिया है कि वे इस पर विचार करेंगे और इसको कम करेंगे. अगर यह प्रस्ताव ऐसा ही रहा तो भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम के साथ सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी.
सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं, पूरे देश में लिया जा रहा यूजर चार्ज
वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया (Chhattisgarh Urban Administration Minister)ने कहा कि भाजपा ने आज यूजर चार्ज खत्म करने को लेकर ज्ञापन दिया है. मैंने भी कहा है कि इस बात पर हम विचार करेंगे. भाजपा ने 2017 में ही विधानसभा में एक एक्ट लाकर यूजर चार्ज तय किया है. दरें भी उसी समय तय की गई थीं. लेकिन उस समय व्यापारियों ने विरोध किया था, जिसके बाद अभी तक यूजर चार्ज नहीं लिया जा रहा था. केंद्र सरकार ने भी कहा है कि यूजर चार्ज लेना है. सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में यूजर चार्ज लिया जा रहा है.
हमारे यहां एमपी से बहुत कम है रेट
हमारे यहां यूजर चार्ज का रेट मध्य प्रदेश से बहुत कम है. यहां जो यूजर चार्ज है, वह 600 से ज्यादा नहीं है. मध्य प्रदेश में आवासीय का 150 रुपये प्रति माह लिया जाता है. हमारे यहां आवासीय का 60 रुपये लेते हैं. व्यावसायिक में मध्यप्रदेश में 180 रुपये प्रति माह लिया जा रहा है. यहां 120 रुपये लेते हैं. छत्तीसगढ़ में ऑलरेडी अन्य राज्यों से यूजर चार्जेज कम हैं. अगर व्यापारी बोल रहे हैं तो इसमें क्या हो सकता है, इस पर विचार किया जाएगा.
जानिये आखिर होता क्या है यूजर चार्ज
नगर निगम की ओर से जो सफाई कर्मी दुकानों और घरों से कचरा ले जाते हैं. उसके लिए निगम को हर महीने यूजर चार्ज देना पड़ता है. यह घर और दुकान दोनों का अलग-अलग रहता है. इसके अलावा दुकान कितने स्क्वायर फीट का है, उसी आधार पर चार्ज ज्यादा या कम लिया जाता है.
रायपुर में अवैध प्लॉटिंग का कारोबार धड़ल्ले से जारी, FIR के बाद अबतक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
एक नजर यूजर चार्ज लिस्ट पर
आवास | राशि (रुपये में) |
क्षेत्रफल 500 वर्ग फुट तक | 20 |
क्षेत्रफल 501 से 1000 वर्ग फुट तक | 30 |
क्षेत्रफल 1000 वर्ग फुट से ज्यादा | 60 |
रेस्टोरेंट | राशि (रुपये में) |
स्थापना जहां ग्राहक के लिए कुर्सियां न हों | 250 |
ग्राहक कुर्सियां 25 से कम | 300 |
ग्राहक कुर्सियां 25 से 50 के बीच | 400 |
ग्राहक कुर्सियां 50 से ज्यादा | 600 |