रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे मंगलवार को आएंगे. 24 दिसंबर को 189 पार्षद पदों के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार में मतगणना होगी. हर वार्ड के लिए 2-2 मतगणना टेबल लगाए गए हैं. सुबह 9 बजे काउंटिंग शुरू होगी. सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार को मतगणना कर्मचारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण देकर मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. भारती दासन ने सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में मीडिया सेंटर स्थापित कराया है. यहां से मीडियाकर्मियों को हर राउंड के बाद मतगणना की जानकारी दी जाएगी. इसके लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने मीडिया सेंटर में दो स्पीकर बॉक्स भी लगवाए हैं.
इन वार्डों के लिए होगी काउंटिंग
रायपुर नगर पालिक निगम में - 70 वार्ड
नगर पालिक निगम बिरगांव (उपचुनाव) में - 1 वार्ड
नगर पालिका परिषद आरंग में - 15 वार्ड
नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा में - 22
नगर पालिका परिषद गोबरा- नवापारा में - 21
नगर पंचायत माना कैंप, खरोरा, अभनपुर और कूरा में - 15-15 वार्ड