रायपुर: यूपीएससी में 45 बड़े पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मार्च तक है. यूपीएससी के लिए योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च 2023 तक है. पात्रता, चयन प्रक्रिया संबंधी अन्य विवरण आप यूपीएससी की साइट पर देख सकते हैं.
ऐसे होगी चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया पहले रिटर्न परीक्षा और साक्षात्कार के बाद होगी. अनारक्षित अभ्यर्थियों को न्यूनतम पासिंग मार्क्स 50 फीसदी, ओबीसी के लिए 45 फीसदी और एसटी एससी के लिए 40 फीसदी है. इस आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को 25 रुपया जमा करना होगा. यह आवेदन शुल्क है. इस राशि को अभ्यर्थी एसबीआई नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा कर सकते हैं. एसटी और एससी के साथ महिला अभ्यर्थियों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा. ये सीधे आवेदन कर सकते हैं.
यूपीएससी ने किन पोस्ट पर निकाली है वैकेंसी यहां पढ़िए
- खान सुरक्षा के उप निदेशक: 18 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड 3: 10 पद
- सीनियर डिजाइन ऑफिसर: 5 पद
- मार्केटिंग ऑफिसर: 5 पद
- संयुक्त निदेशक: 3 पद
- सहायक बागवानी विशेषज्ञ: 2 पद
- हॉर्टिकल्चर स्पेशलिस्ट: 1 पद
- आर्थिक अधिकारी: 1 पद
यह भी पढ़ें: Crisis on existence of Jogi Congress: छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस के अस्तित्व पर संकट!
यूपीएससी ने खान सुरक्षा, स्पेशलिस्ट ग्रेड, सीनियर डिजाइन ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, संयुक्त निदेशक, सहायक बागवानी विशेषज्ञ, हॉर्टिकल्चर स्पेशलिस्ट, आर्थिक अधिकारी समेत 8 अलग अलग कैटेगरी में 45 पदों के लिए यह भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता, उम्र, चयन प्रक्रिया की सभी डिटेल्स है.