ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: सोमवार को 3 नए मरीज मिले, प्रदेश में अब 36 एक्टिव केस - छत्तीसगढ़ में धारा 144

update data of covid-19 in chhattisgarh
कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़
author img

By

Published : May 18, 2020, 10:42 AM IST

Updated : May 18, 2020, 11:25 PM IST

22:07 May 18

रायगढ़ में मिले कोरोना के दो मामले

रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज मिले हैं. दोनों श्रमिक महाराष्ट्र के नासिक और थाणे गए हुए थे. अपने शहर वापस आते ही उन दोनों को लैलूंगा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. वर्तमान में ये मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही हैं. इनका ब्लड सैम्पल एम्स भेज गया था, वहां से उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. ये लैलूंगा के तोलगे व सोनाजोरी गांव के हैं. 

20:18 May 18

सूरजपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

सूरजपुर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली से लौटा था. युवक को इलाज के लिए अंबिकापुर ले जाया जा रहा है. 

09:54 May 18

छत्तीसगढ़ में धारा 144 तीन महीने के लिए बढ़ी

छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक साथ 25 नए मरीज मिले. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है. जिसमें 59 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. प्रदेश में अब कुल 33 एक्टिव केस हैं. रविवार देर रात छत्तीसगढ़ में 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. इसमें से जांजगीर से पांच और सरगुजा से 1 पॉजिटिव केस मिला है. बताया जा रहा है कि सरगुजा में पॉजिटिव पाई गई महिला अहमदाबाद से आई थी. महिला के पॉजिटिव पाए जाने पर पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. 

रविवार को बालोद से 9 पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. एहतियात के तौर पर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में पैदल मार्च निकाला गया है. पुलिस की टीम शहर में घूम- घूम कर लोगों को समझाइश दे रही है. पुलिस की टीम की ओर से लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है. 

इधर एक साथ आंकड़े मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में धारा 144 तीन महीने के लिए और बढ़ा दी गई है. सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही देश में लॉकडाउन की अवधि 31 मई कर दी गई है.

22:07 May 18

रायगढ़ में मिले कोरोना के दो मामले

रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज मिले हैं. दोनों श्रमिक महाराष्ट्र के नासिक और थाणे गए हुए थे. अपने शहर वापस आते ही उन दोनों को लैलूंगा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. वर्तमान में ये मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही हैं. इनका ब्लड सैम्पल एम्स भेज गया था, वहां से उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. ये लैलूंगा के तोलगे व सोनाजोरी गांव के हैं. 

20:18 May 18

सूरजपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

सूरजपुर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली से लौटा था. युवक को इलाज के लिए अंबिकापुर ले जाया जा रहा है. 

09:54 May 18

छत्तीसगढ़ में धारा 144 तीन महीने के लिए बढ़ी

छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक साथ 25 नए मरीज मिले. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है. जिसमें 59 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. प्रदेश में अब कुल 33 एक्टिव केस हैं. रविवार देर रात छत्तीसगढ़ में 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. इसमें से जांजगीर से पांच और सरगुजा से 1 पॉजिटिव केस मिला है. बताया जा रहा है कि सरगुजा में पॉजिटिव पाई गई महिला अहमदाबाद से आई थी. महिला के पॉजिटिव पाए जाने पर पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. 

रविवार को बालोद से 9 पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. एहतियात के तौर पर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में पैदल मार्च निकाला गया है. पुलिस की टीम शहर में घूम- घूम कर लोगों को समझाइश दे रही है. पुलिस की टीम की ओर से लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है. 

इधर एक साथ आंकड़े मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में धारा 144 तीन महीने के लिए और बढ़ा दी गई है. सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही देश में लॉकडाउन की अवधि 31 मई कर दी गई है.

Last Updated : May 18, 2020, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.