रायपुर: छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद एक बार फिर ठंड और कोहरे की वापसी हुई है. मंगलवार से प्रदेश के कई हिस्सों में रूक-रूककर हल्की बारिश हो रही है. बारिश के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है.
प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की वजह से आवागमन ठप है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक बुधवार और गुरुवार को बारिश होने की संभावना है.
पढ़ेंः-पेट्रोल और डीजल के दामों पर नहीं हुई कोई बढ़ोतरी
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के उत्तरी जिलों में बारिश के साथ-साथ ओला गिरने की भी संभावना है. प्रदेश के उत्तरी क्षेत्रों के मुकाबले बस्तर संभाग में मौसम में बदलाव का असर कम रहेगा.