ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री मुंडा ने रायपुर में मंत्री टेकाम से की चर्चा, सोशल मीडिया में लिख दिया नाम गलत

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज से दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और प्रदेश सरकार के आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेम साय टेकाम से भी मुलाकात की.

Union Minister Munda discussed with Minister Tekam in Raipur
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रेम साय सिंह टेकाम से की मुलाकात
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 4:59 PM IST

रायपुर : केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने बस्तर में व्यस्त कार्यक्रम में जाने से पहले रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात की. इसके अलावा प्रदेश सरकार के आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेम साय टेकाम से भी सौजन्य मुलाकात की. इस मुलाकात से जुड़ी एक तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया
पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने मंत्री प्रेम साय टेकाम का नाम ही गलत लिख दिया है. मुंडा ने प्रेम साय टेकाम की जगह पर प्रदीप साईं टेकाम लिख दिया है. मुंडा ने लिखा है कि इस मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में आदिवासी कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की.

रमन सिंह के आवास पहुंचे मुंडा

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इस दौरान डॉ रमन सिंह के आवास पहुंचे. यहां उन्होंने रमन सिंह के साथ ही भाजपा के दूसरे बड़े नेताओं से मुलाकात की. इनमें विष्णुदेव साय और धरमलाल कौशिक भी शामिल थे. इस दौरान आदिवासी कल्याण के लिए केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में चर्चा हुई. इसके अलावा प्रदेश के आदिवासियों की समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा हुई है. साथ ही उन्होंने सिकलसेल इंस्टीट्यूट का भी दौरा किया.

दो दिन के बस्तर दौरे पर हैं मुंडा

दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन अर्जुन मुंडा शुक्रवार को सर्किट हाउस में ट्राइफूड (ट्राइफेड ग्राम सेमरा) प्रोजेक्ट की प्रगति के संबंध में विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे. शहर से सात किलोमीटर दूर ग्राम सेमरा में चल रहे ट्राइफूड के कारखाने को भी देखने जाएंगे. चित्रकोट में रात्रि विश्राम करने के बाद दूसरे दिन शनिवार सुबह एसटीएफ कैंप चित्रकोट (इको टूरिस्ट सर्किट) का अवलोकन करेंगे. उसी दिन सुबह 11 बजे धुरागांव में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे.

रायपुर : केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने बस्तर में व्यस्त कार्यक्रम में जाने से पहले रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात की. इसके अलावा प्रदेश सरकार के आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेम साय टेकाम से भी सौजन्य मुलाकात की. इस मुलाकात से जुड़ी एक तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया
पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने मंत्री प्रेम साय टेकाम का नाम ही गलत लिख दिया है. मुंडा ने प्रेम साय टेकाम की जगह पर प्रदीप साईं टेकाम लिख दिया है. मुंडा ने लिखा है कि इस मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में आदिवासी कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की.

रमन सिंह के आवास पहुंचे मुंडा

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इस दौरान डॉ रमन सिंह के आवास पहुंचे. यहां उन्होंने रमन सिंह के साथ ही भाजपा के दूसरे बड़े नेताओं से मुलाकात की. इनमें विष्णुदेव साय और धरमलाल कौशिक भी शामिल थे. इस दौरान आदिवासी कल्याण के लिए केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में चर्चा हुई. इसके अलावा प्रदेश के आदिवासियों की समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा हुई है. साथ ही उन्होंने सिकलसेल इंस्टीट्यूट का भी दौरा किया.

दो दिन के बस्तर दौरे पर हैं मुंडा

दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन अर्जुन मुंडा शुक्रवार को सर्किट हाउस में ट्राइफूड (ट्राइफेड ग्राम सेमरा) प्रोजेक्ट की प्रगति के संबंध में विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे. शहर से सात किलोमीटर दूर ग्राम सेमरा में चल रहे ट्राइफूड के कारखाने को भी देखने जाएंगे. चित्रकोट में रात्रि विश्राम करने के बाद दूसरे दिन शनिवार सुबह एसटीएफ कैंप चित्रकोट (इको टूरिस्ट सर्किट) का अवलोकन करेंगे. उसी दिन सुबह 11 बजे धुरागांव में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे.

Last Updated : Aug 27, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.