ETV Bharat / state

सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना संक्रमित - केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह

लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.

Union Minister of State Renuka Singh
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:27 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र से लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा है कि 'संसद सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने से पहले कोविड टेस्ट की अनिवार्यता पर मैने कोविड टेस्ट करवाया. जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, मैं छत्तीसगढ़ भवन में निवासरत थी. डॉक्टर्स की सलाह से अब एम्स में उपचार हेतु जा रही हूं'.

बता दें कि संसद सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ भवन में ठहरी हुई थी. यहां राज्य के अन्य सांसद भी रुके हैं. रेणुका सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-मौत को छुपा रहा है एम्स प्रबंधन?, वायरल वीडियो में एम्स प्रबंधन पर गंभीर आरोप

मॉनसून सत्र में रखा जा रहा विशेष ध्यान

बता दें कि इससे पहले सांसद मीनाक्षी लेखी और अनंत कुमार हेगड़े समेत 17 सांसद कोरोना से संक्रमित पाये गए हैं. मॉनसून सत्र के दौरान संसद भवन में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बिना कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाए, कोई भी सांसद, कर्मचारी या पत्रकार इस सत्र के दौरान संसद में दाखिल नहीं हो सकता. इस कड़ी में सांसद में रेणुका सिंह ने भी कोरोना जांच कराई थी. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र से लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा है कि 'संसद सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने से पहले कोविड टेस्ट की अनिवार्यता पर मैने कोविड टेस्ट करवाया. जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, मैं छत्तीसगढ़ भवन में निवासरत थी. डॉक्टर्स की सलाह से अब एम्स में उपचार हेतु जा रही हूं'.

बता दें कि संसद सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ भवन में ठहरी हुई थी. यहां राज्य के अन्य सांसद भी रुके हैं. रेणुका सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-मौत को छुपा रहा है एम्स प्रबंधन?, वायरल वीडियो में एम्स प्रबंधन पर गंभीर आरोप

मॉनसून सत्र में रखा जा रहा विशेष ध्यान

बता दें कि इससे पहले सांसद मीनाक्षी लेखी और अनंत कुमार हेगड़े समेत 17 सांसद कोरोना से संक्रमित पाये गए हैं. मॉनसून सत्र के दौरान संसद भवन में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बिना कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाए, कोई भी सांसद, कर्मचारी या पत्रकार इस सत्र के दौरान संसद में दाखिल नहीं हो सकता. इस कड़ी में सांसद में रेणुका सिंह ने भी कोरोना जांच कराई थी. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.