बीजापुर: साल 2025 की शुरुआत से ही नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज हो गया है. आज एक बार फिर सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर और मारूर बाका के बीच यह मुठभेड़ हो रही है. जवानों और नक्सिलयों के बीच रुक रुककर फायरिंग हो रही है. एनकाउंटर में डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा और डीआरजी दंतेवाड़ा की टीम शामिल है. मुठभेड़ सुबह 9 बजे से जारी है.
बार्डर एरिया में एनकाउंटर: जिस जगह पर एनकाउंटर हो रहा है वो एरिया तेलंगाना और छ्तीसगढ़ की सीमा का है. एनकाउंटर वाली जगह से जवानों ने कई हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस की ओर नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि नहीं कई गई है. एनकाउंटर की पुष्टि जरुर बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने की है.
बीजापुर के बार्डर एरिया में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग हो रही है - चंद्रकांत गोवर्ना, एएसपी, बीजापुर
बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन: नक्सलियों के खात्मे के लिए बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. माओवाद को खत्म करने के लिए बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों के कैंप खोले जा रहे हैं. पुलिस कैंपों की मदद से बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के काम किए जा रहे हैं. नक्सलियों के कोर एरिया कहे जाने वाले इलाकों में कैंप खुलने से सुरक्षा के इंतजाम चाक चौबंद हुए हैं.
नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन तय की है. केंद्रीय गृहमंत्री शाह के मुताबिक 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. माओवाद के खात्मे के लिए बस्तर में सरकार ने नियद नेल्लानार और लोन वर्राटू जैसी योजनाएं भी चलाई हैं. दोनों योजनाओं के तहत सरेंडर करने वाले नक्सिलयों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है.