रायपुरः केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शनिवार शाम छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. अपने दो दिन के दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री चौबे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे रायपुर एम्स जाएंगे. जहां वे नवनिर्मित 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर और पेट-सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण करेंगे.
एक घंटे के संक्षिप्त दौरे में मंत्री चौबे शनिवार शाम रायपुर पहुंचेंगे. वे एयरपोर्ट से एम्स पहुंचेंगे. इसके बाद वहां ओटी और पेट-सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण करेंगे. साथ ही वो एम्स का दौरा भी करेंगे.
कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का संदेश
अधिकारियों के साथ होगी बैठक
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 के उपचार संबंधी सुविधाओं औरवैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा भी करेंगे. इसके अलावा वे बिलासपुर में भी एक दूसरे कार्यक्रम में शामिल होंगे. मंत्री अश्विनी चौबे 21 मार्च को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.