रायपुर : मकर संक्रांति के अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रायपुर के श्री राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए.इसके बाद राम मंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया.राममंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त कर प्रभु श्रीराम अपने घर में प्रवेश करेंगे. हमें सेवा के संकल्प को लेकर राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए.
कांग्रेस पर कसा तंज : कांग्रेस के अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ना जाने को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने हमला बोला है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ऐसी कई घटनाओं को चिन्हित कर सकते हैं, कि जब पूरा देश गर्व कर रहा था तब कांग्रेस विरोध कर रही थी.
''55 वर्षों के कांग्रेस शासन के दौरान उत्तर-पूर्व भारत को उपेक्षा का सामना करना पड़ा और उत्तर-पूर्व भारत को मुख्य भूमि से अलग करने की साजिशें कांग्रेस काल में हुईं. आज संपूर्ण उत्तर-पूर्व भारत विकास की इस दौड़ में शेष भारत के साथ प्रतिस्पर्धा करता नजर आ रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में मणिपुर सहित उत्तर-पूर्व भारत का विकास हुआ है." गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय मंत्री
जलजीवन समीक्षा बैठक में करेंगे शिरकत : आपको बता दें कि महासमुंद जिले के पीवीटीजी ग्राम गए. महासमुंद जिले के जिला पंचायत कॉम्पलेक्स में आयोजित ‘प्रधानमंत्री जनमन‘ कार्यक्रम में शामिल हुए. केन्द्रीय मंत्री शेखावत महासमुंद से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर नया रायपुर के स्टेट गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे. जहां जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे.