रायपुर : केंद्र की मोदी सरकार ने अपने नौ साल पूरे किए हैं. इन नौ सालों में केंद्र की योजनाओं और उनके होने वाले लाभ को बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचा रहे हैं.इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रायपुर में केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के लिए जो योजनाएं केंद्र सरकार चला रही है.उसका भी जायजा अर्जुन मुंडा लेंगे.
पीएम मोदी की ताकत : पीएम मोदी का नेतृत्व कैसा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के शक्तिशाली देश भी नरेंद्र मोदी के कायल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ी है. आइए जानते हैं अपने 9 सालों में पीएम मोदी के वो कौन से फैसले हैं जिनसे देश को आगे ले जाने में मदद मिलेगी.
नोटबंदी का फैसला : 8 नवंबर साल 2016 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 सौ 1000 के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान किया. नोटबंदी के इस फैसले के बाद जनता चौंक गई. देशभर में बैंकों में लाइनें लगी.जहां सरकार ने इसे काला धन के खिलाफ मुहिम बताया तो वहीं विरोधियों ने पीएम मोदी को घेरा.लेकिन पीएम मोदी का ये फैसला देशहित में साबित हुआ.
एक देश एक टैक्स लागू : 1 जुलाई 2017 से पूरे देशभर में GST को लागू कर दिया गया. जीएसटी लागू करने का मकसद देश में ‘एक देश, एक टैक्स’ की प्रणाली को लागू करना था. जीएसटी लागू होने से सर्विस टैक्स, वैट, क्रय कर, एक्साइज ड्यूटी और अन्य कई टैक्स खत्म हो गए.
बालाकोट एयर स्ट्राइक से बदला : 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया .जिसमें देश के 40 वीर शहीद हुए. आरडीएक्स से हुए इस हमले के बाद 6 फरवरी 2019 को भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया.
जम्मू कश्मीर से हटाया आर्टिकल 370 :जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जाता है. 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर खंडों को समाप्त कर दिया गया. जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करते थे. इसके बाद जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग माना जाने लगा.
ओम माथुर का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कहा- कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए |
तीन तलाक की बेड़ियां तोड़ी :मोदी सरकार ने 30 जुलाई 2019 में तीन तलाक विधेयक पारित किया था. जिसके बाद मुस्लिम समाज में तीन तलाक देना अपराध की श्रेणी में आ गया.इस विधेयक को मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 के नाम से भी देश में जाना जाता है.