ETV Bharat / state

शाह और बघेल ने कहा : शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

बीजापुर के तररेम में शनिवार को हुए नक्सल मुठभेड़ में 22 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है. फिलहाल फोर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल ने शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Bijapur Naxalite Encounter, Naxal operation in Bijapur
शहीद जवानों के प्रति व्यक्त की संवेदना
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 5:09 PM IST

बीजापुर: तर्रेम में शनिवार को STF, DRG, CRPF और कोबरा के जवान नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे, इस दौरान नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. 31 जवान घायल हैं. घटना स्थल पर कई जवान लापता हैं. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन अब भी जारी है. देश भर में नक्सल मुठभेड़ को लेकर गुस्सा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे. शाह ने कहा कि 'सर्च ऑपरेशन जारी है. दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है. सीएम भूपेश बघेल ने शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

शहादत को नमन

LIVE UPDATE: बीजापुर मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, 31 घायल

जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि ''दोनों ओर का नुकसान हुआ है. हमारे जवान शहीद हुए हैं. सभी जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं. शहीदों के परिजनों और देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जवानों ने देश के लिए अपना खून बहाया है, वो व्यर्थ नहीं जाएगा. हमारी लड़ाई और मजबूती, तीवृता के साथ नक्सलियों के खिलाफ चालू रहेगी. हम इसको परिणाम तक ले जाएंगे.''

बीजापुर नक्सली हमला: 22 जवान शहीद, 31 घायल

जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी-सीएम

सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि वे शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. सीएम बघेल के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी फोन पर बातचीत हुई है. सीआरपीएफ के डीजी को भी भेजा जा रहा है. ये संयुक्त अभियान है. सर्चिंग के दौरान ये घटना हुई है. वे शाम तक छत्तीसगढ़ पहुंचेगे.

यहां हुई मुठभेड़

बीजापुर जिले के जोनागुड़ा में शनिवार (3 अप्रैल) को पुलिस-नक्सली के बीज मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ करीब 4 घंटे तक चली. शनिवार को पुलिस को पीएलजीए (People's Liberation Guerrilla Army) के प्लाटून नंबर-1 के नक्सलियों की इलाके में होने की खबर मिली थी. नक्सली कमांडर हिड़मा के भी शामिल होने की खबर थी. सूचना के बाद पुलिस ने एक ऑपरेशन लॉन्च किया. बीजापुर के 5 कैंप तर्रेम से 760, उसूर से 200, पामेड़ से 195, सुकमा के मिनपा से 483, नरसापुरम से 420 जवानों की टीम रवाना हुई थी. इस मुठभेड़ में 22 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. घटना स्थल से एक महिला नक्सली का शव भी मिला है.

बीजापुर: तर्रेम में शनिवार को STF, DRG, CRPF और कोबरा के जवान नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे, इस दौरान नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. 31 जवान घायल हैं. घटना स्थल पर कई जवान लापता हैं. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन अब भी जारी है. देश भर में नक्सल मुठभेड़ को लेकर गुस्सा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे. शाह ने कहा कि 'सर्च ऑपरेशन जारी है. दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है. सीएम भूपेश बघेल ने शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

शहादत को नमन

LIVE UPDATE: बीजापुर मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, 31 घायल

जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि ''दोनों ओर का नुकसान हुआ है. हमारे जवान शहीद हुए हैं. सभी जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं. शहीदों के परिजनों और देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जवानों ने देश के लिए अपना खून बहाया है, वो व्यर्थ नहीं जाएगा. हमारी लड़ाई और मजबूती, तीवृता के साथ नक्सलियों के खिलाफ चालू रहेगी. हम इसको परिणाम तक ले जाएंगे.''

बीजापुर नक्सली हमला: 22 जवान शहीद, 31 घायल

जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी-सीएम

सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि वे शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. सीएम बघेल के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी फोन पर बातचीत हुई है. सीआरपीएफ के डीजी को भी भेजा जा रहा है. ये संयुक्त अभियान है. सर्चिंग के दौरान ये घटना हुई है. वे शाम तक छत्तीसगढ़ पहुंचेगे.

यहां हुई मुठभेड़

बीजापुर जिले के जोनागुड़ा में शनिवार (3 अप्रैल) को पुलिस-नक्सली के बीज मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ करीब 4 घंटे तक चली. शनिवार को पुलिस को पीएलजीए (People's Liberation Guerrilla Army) के प्लाटून नंबर-1 के नक्सलियों की इलाके में होने की खबर मिली थी. नक्सली कमांडर हिड़मा के भी शामिल होने की खबर थी. सूचना के बाद पुलिस ने एक ऑपरेशन लॉन्च किया. बीजापुर के 5 कैंप तर्रेम से 760, उसूर से 200, पामेड़ से 195, सुकमा के मिनपा से 483, नरसापुरम से 420 जवानों की टीम रवाना हुई थी. इस मुठभेड़ में 22 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. घटना स्थल से एक महिला नक्सली का शव भी मिला है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.