ETV Bharat / state

घर में खाने के लिए दाना नहीं, सीएम से नहीं मिल पाया बेरोजगार, आत्मदाह की कोशिश

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 5:22 PM IST

सीएम हाउस के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली है. युवक गंभीर रूप से झुलस गया है. बताया जा रहा है कि धमतरी के रहने वाले हरदेव ने बेरोजगारी से परेशान होकर जान देने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि हरदेव के घर खाने को भी राशन नहीं था और वो सीएम से परेशानी बताने के लिए मिलना चाहता था.

Youth set himself on fire
युवक ने खुद को लगाई आग

रायपुर: सीएम हाउस के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली है. युवक गंभीर रूप से झुलस गया है. बताया जा रहा है कि धमतरी के रहने वाले हरदेव ने बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान होकर जान देने की कोशिश की. हरदेव सीएम से मिलने पहुंचा था. मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि युवा भावावेश में आकर ऐसे कदम उठाने से बचें. सीएम ने हरदेव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

बेरोजगारी से परेशान युवक ने खुद को लगाई आग

घटना से हड़कंप मच गया है, आनन-फानन में परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में लग गए. युवक काफी झुलस गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. युवक का नाम हरदेव है, जिसने 12वीं तक पढ़ाई की है. बेरोजगारी से जूझ रहा हरदेव नौकरी के लिए मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था लेकिन उसकी मुलाकात सीएम से नहीं हो पाई.

युवक का इलाज जारी

जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हरदेव को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया, जिसके बाद उसने खुद को आग लगा ली. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आस-पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक पर कपड़ा और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक आग पर काबू हो पाता, वो बुरी तरह झुलस गया था.

घर में खाने के लिए राशन नहीं

सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार कोरोना काल में भी पूरे प्रदेश में रोजगार देने की व्यवस्था कर रही है. धमतरी से जानकारी मिली है कि युवक बिना बताए घर से निकल गया था. उसके घर में खाने के लिए राशन नहीं था. पड़ोसी से मिले चावल से घर का गुजारा हो रहा था.

रायपुर: सीएम हाउस के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली है. युवक गंभीर रूप से झुलस गया है. बताया जा रहा है कि धमतरी के रहने वाले हरदेव ने बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान होकर जान देने की कोशिश की. हरदेव सीएम से मिलने पहुंचा था. मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि युवा भावावेश में आकर ऐसे कदम उठाने से बचें. सीएम ने हरदेव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

बेरोजगारी से परेशान युवक ने खुद को लगाई आग

घटना से हड़कंप मच गया है, आनन-फानन में परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में लग गए. युवक काफी झुलस गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. युवक का नाम हरदेव है, जिसने 12वीं तक पढ़ाई की है. बेरोजगारी से जूझ रहा हरदेव नौकरी के लिए मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था लेकिन उसकी मुलाकात सीएम से नहीं हो पाई.

युवक का इलाज जारी

जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हरदेव को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया, जिसके बाद उसने खुद को आग लगा ली. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आस-पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक पर कपड़ा और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक आग पर काबू हो पाता, वो बुरी तरह झुलस गया था.

घर में खाने के लिए राशन नहीं

सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार कोरोना काल में भी पूरे प्रदेश में रोजगार देने की व्यवस्था कर रही है. धमतरी से जानकारी मिली है कि युवक बिना बताए घर से निकल गया था. उसके घर में खाने के लिए राशन नहीं था. पड़ोसी से मिले चावल से घर का गुजारा हो रहा था.

Last Updated : Jun 29, 2020, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.