रायपुर: राजधानी के माना थाना क्षेत्र में सोमवार को मिले दो अज्ञात अधजली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अवैध संबंधों की वजह से घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री
दरअसल माना थाना क्षेत्र के नकटी गांव में सोमवार को एक महिला और ढाई साल के एक बच्चे का अधजला शव मिला था. जिसके बाद पुलिस टीम अलग-अलग तरीके से मामले की जांच में कर रही थी.
अवैध संबंध का था मामला
पुलिस ने बताया कि आरोपी वेद प्रकाश साहू और मृतिका भाटापारा के रहने वाले थे. मृतिका तलाकशुदा थी और 4 साल से अपने पति से अलग रहती थी. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी वेद प्रकाश साहू के साथ मृतिका के अवैध संबंध थे.
मर्डर के लिए बनाया था खौफनाक प्लान
बताया जा रहा है कि आरोपी वेद प्रकाश साहू के खिलाफ मृतिका थाना भाटापारा में पहले भी मारपीट का रिपोर्ट दर्ज करा चुकी है. वहीं आरोपी ने माना थाना क्षेत्र के नकटी गांव के सुनसान इलाके में रेकी करने के बाद पूरी प्लानिंग के साथ 1 दिसंबर की रात इस घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था.
पेट्रोल डालकर आरोपी ने महिला को जलाया
पुलिस के मुताबिक मृतिका आरोपी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. जिससे तंग आकर आरोपी ने निशा साहू और उसके लगभग ढाई साल के बेटे की हत्या कर दी थी. साथ ही हत्या के बाद पेट्रोल छिड़ककर शव को जला दिया.
पुलिस ने किया विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
वहीं पुलिस ने आरोपी से मृतिका का मोबाइल और घटना में उपयोग किए गए बाइक और खून से लथपथ कपड़े को बरामद कर लिया है. साथ ही मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
पढे़:रायपुर में मिली महिला और ढाई साल के मासूम की अधजली लाश
वहीं इस घटना की गुत्थी जल्द सुलझा लेने को लेकर डीजीपी ने पुलिस टीम को बधाई दी है. साथ ही रायपुर आईजी ने इसके लिए पुलिस टीम को 30 हजार रुपए नगद पुरस्कार भी दिया है.