रायपुर: आरंग के भैंसा गांव में शुक्रवार को रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना हाईस्कूल के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में एक बाइक वाले को अपनी चपेट में लेते हुए प्लॉट में घुस गया.
घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को गंभीर चोट आई है. घटना के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोग और राहगीर मदद के लिए पहुंचे. जिसके बाद तत्काल एम्बुलेंस और डायल 112 को फोन किया गया. मौके पर पहुंची खरोरा पुलिस की टीम ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
टांका खुलवाने जा रहे थे अस्पताल
जानकारी के मुताबिक, खरोरा निवासी दिनेश बंजारे और उसका चाचा नरेश बंजारे दोनों बाइक से बलौदाबाजार के सरकारी अस्पताल ऑपरेशन का टांका खुलवाने जा रहे थे. ये दोनों भैंसा हाईस्कूल के पास पहुंचे ही थे, इतने में विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.
ट्रक चालक को किया पुलिस के हवाले
इस दुर्घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया. ट्रक ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया गया. ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
भाटापारा में घर में घुसा एक ट्रक
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को ही भाटापारा के रिहायशी इलाके में एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा. घर में मौजूद लोगों में से किसी को भी चोट नहीं आई है. वहीं इस हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ है.