रायपुर: राज्य के सभी केंद्रीय जेलों में कैदियों की संख्या उनकी क्षमता से ज्यादा है. ऐसे में जेलों की सुरक्षा को लेकर ETV भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद सरकार ने नए जेल बनाने की बात कही है.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ETV भारत से खास बातचीत में कहा कि राज्य के जेलों को सुधार गृह के तौर पर विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही रायपुर और बिलासपुर में दो नए केंद्रीय जेल बनाए जाएंगे.
वहीं बेमेतरा में ओपन जेल बनाया जाएगा. यहां कैदियों को कारावास के दौरान समाज में एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा भी दी जाएगी.