रायपुर: आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. इस अवसर पर राज्य सरकार ने सभी सरकारी संस्थानों में दो मिनट का मौन रखने का निर्देश जारी किया है. मौके पर भारत के स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को भी श्रृद्धांजलि दी जाएगी.
![आदेश की कॉपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5891380_831_5891380_1580354852778.png)
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से राष्ट्रपिता के शहादत दिवस 30 जनवरी को महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि अर्पित करने और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जान की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में सुबह 11 बजे मौन धारण के निर्देश जारी किए हैं.
![आदेश की कॉपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5891380_1069_5891380_1580354829188.png)