रायपुर: राजधानी के माना कैंप पुलिस इलाके में दो नाबालिग लड़कियों ने तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की, पुलिस ने दोनों लड़कियों को बचा लिया. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियों की मां नहीं है और पिता पुलिस में आरक्षक पद पर कार्यरत हैं. बेटियों ने अकेलेपन से परेशान होकर यह कदम उठाया.
माना पुलिस थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि 'एक आरक्षक की 14 और 11 साल की दो बेटियों ने रविवार रात 1:30 बजे बनरसी गांव के तालाब में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरक्षक शत्रुघ्न बघेल ने गांव वालों के सहयोग से दोनों बहनों को सुरक्षित बचा लिया है.
बच्चियों की कराई गई काउंसलिंग
बच्चियों ने बताया कि 'घर में मां के नहीं होने से वह घर में अकेलापन महसूस करती थी. इसलिए अपने आप को खत्म करने के लिए उन्होंने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की. वहीं दोनों बच्चियों की काउंसलिंग के बाद उसे पिता को सौंप दिया गया है. दोनों बच्चियां थाना प्रभारी की समझाइश के बाद अपने आरक्षक पिता के साथ घर लौट गई है.